Connect with us

Bitcoin

बिटकॉइन क्या है इससे पैसे कैसे कमाए – What is Bitcoin in Hindi

Published

on

Bitcoin kya hai

आपने कभी ना कभी बिटकॉइन के बारे में ऐसा जरुर सुना होगा की बिटकॉइन से कोई लखपति बन गया तो कोई करोड़पति, तब आपके मन में ये सवाल आया होगा की बिटकॉइन क्या है, ये कैसे काम करता है और इससे हम पैसे कैसे कमा सकते है?

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Bitcoin की पुरी जानकारी देने वाले है। जैसे बिटकॉइन क्या है, ये कैसे काम करता है. इस पोस्ट को पुरा पढने के बाद बिटकॉइन से जुडे़ जितने भी सवाल है उन सभी सवालों के जवाब आपको मिल जाएगें। साथ ही अगर आप बिटकॉइन से पैसा कमाना चाहते है तो उसकी भी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है.

बिटकॉइन क्या है?

Bitcoin एक आभासी मुद्रा है जिसे आप डिजिटल करेंसी भी कह सकते हो, इसका कोई भौतिक स्वरुप नहीं है मतलब की बिटकॉइन एक ऐसा कॉइन है जिसे हम भौतिक रुप से ना ही तो देख सकते है और ना ही छू सकते हैं, इसे सिर्फ Bitcoin वॉलेट में Store कर सकते है।

Bitcoin का निर्माण 3 जनवरी 2009 को सातोशी नाकामोटो नामक एक इंसान के द्वारा किया गया था। उस समय एक बिटकॉइन की कीमत 10 रुपए के आस पास थी जो नवंबर 2021 में 50 लाख रुपए प्रति बिटकॉइन तक पहुँच गई थी लेकीन वर्तमान में एक बिटकॉइन की कीमत 20 लाख रुपये के आस पास चल रही है।

वर्ष बिटकॉइन की औसत कीमत
2009 ₹10
2010 ₹25
2011 ₹750
2012 ₹1250
2013 ₹32,500
2014 ₹37,800
2015 ₹21,300
2016 ₹44,300
2017 ₹6,40,000
2018 ₹6,60,000
2019 ₹5,60,000
2020 ₹12,50,000
2021 ₹36,75,000
2022 ₹24,50,000

वर्तमान में 1 करोड़ 92 लाख बिटकॉइन अस्तित्व में है जो अधिकतम 2 करोड़ 10 लाख ही हो सकते है मतलब की Bitcoin की Supply सीमित है।

Bitcoin के सबसे छोटे भाग को सतोशी कहा जाता है जैसे एक रुपये में 100 पैसे होते हैं उसी प्रकार एक Bitcoin में 10 करोड़ सतोशी होते है। तो अब बिटकॉइन क्या है इसका जवाब आपको मिल गया होगा.

Bitcoin कैसे काम करता है?

Bitcoin आभासी होने के साथ साथ विकेंद्रीकृत मुद्रा भी है जिसका अर्थ यह है की यह किसी विशिष्ट देश या बैंक से बंधा हुआ नहीं है। इसका इस्तेमाल हम Online Payment या कोई लेन देन करने के लिए कर सकते है।

बिटकॉइन Blockchain Technology पर बना हुआ है जिसका अर्थ यह है की Bitcoin के लेन देन का सभी डेटा ब्लॉकचेन पर संग्रहीत हो जाता है जिसे कोई भी देख सकता है लेकीन इन डेटा के साथ कोई भी छेड़छाड नहीं कर सकता और ना ही हैक कर सकता है क्यों की ये डेटा उन लाखों करोडों कंप्यूटर या सर्वर पर संग्रहीत रहता है जो इस ब्लॉकचैन का हिस्सा है।

अब साधारण शब्दों में जानते है की आखिर Bitcoin कैसे काम करता है। दरअसल बिटकॉइन Peer to Peer Network पर आधारित है जिसका अर्थ यह है की यहां पर लोग एक दुसरे के साथ बिना किसी सरकार, बैंक या बिचौलिये के सीधे ही लेन देन (Transaction) कर सकते है।

  • उदाहरण : जब हमें एक देश से दुसरे देश में पैसा Transfer करना होता है तो हम बैंक का सहारा लेते है, इस प्रक्रिया में समय भी ज्यादा लगता है और बैंक हमसे मोटे शुल्क भी वसुलता है जबकी यही काम हम Bitcoin के माध्यम से नाम मात्र का Network Fee अदा करके कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं।

1 बिटकॉइन कितने रुपये का होता है?

Bitcoin की कीमत कभी Fix नहीं रहती ये हर सैकंड बदलती रहती है कभी 20 लाख रुपये तो अगले ही मिनट 21 लाख रुपये हो सकती है अगर आप 1 बिटकॉइन का आज रेट क्या है जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें Bitcoin Live Price

बिटकॉइन आज का रेट क्या है?

बिटकॉइन वॉलेट क्या है?

बिटकॉइन एक आभासी मुद्रा है जिसे हम ना देख सकते है ना छू सकते है इसलिए Bitcoin को हम सिर्फ Electronically store करके रख सकते है जिसके लिए “बिटकॉइन वॉलेट” की आवश्यकता पड़ती है।

इसे भी पढें  Binance Kya Hai इससे पैसे कैसे कमाए; अकाउंट कैसे बनाएं?

जिस प्रकार बैंक में खाता खुलवाने पर हमें हमारा Account Number मिलता है उसी प्रकार बिटकॉइन वॉलेट में Address के रुप में हमें एक Unique ID मिलती है जिसका इस्तेमाल करके हम कहीं से Bitcoin प्राप्त कर सकते है।

अगर हमें किसी को Bitcoin भेजना है तो इसके लिए हमारे पास सामने वाले का Bitcoin Wallet Address होना चाहिए। इस Wallet Address की मदद से हम उसे Bitcoin भेज सकते है साथ ही Blockchain पर उसका बिटकॉइन बैलेंस और सारी लेन देन की जानकारी भी देख सकते है।

बिटकॉइन माइनिंग क्या है?

जब Bitcoin को एक Address से दुसरे Address पर भेजा जाता है तो इस Transaction को पुरा करने के लिए कंप्यूटिंग पॉवर या सर्वर की जरुरत पड़ती है जिसकी सहायता से इस लेन देन को बिटकॉइन नेटवर्क पर मान्य किया जाता है और ब्लॉकचैन लेजर में जोडा़ जाता है यह एक जटिल क्रिप्टोग्राफिकल प्रक्रिया होती है।

जब ये प्रक्रिया पुर्ण हो जाती है तो कुछ मात्रा में नया बिटकॉइन उत्पन्न होता है जिसे कंप्यूटर या सर्वर के मालिक को इनाम के रुप में दे दिया जाता है यह पुरी प्रक्रिया बिटकॉइन माइनिंग कहलाती है। और कंप्यूटर या सर्वर के मालिक को बिटकॉइन माइनर कहा जाता है।

Bitcoin Halving क्या है?

Bitcoin Network में माइनर्स द्वारा एक ब्लॉक माइन करने या Blockchain में एक ब्लॉक जोड़ने पर इनाम के रुप में मिलने वाले बिटकॉइन की संख्या हर चार साल बाद आधी होती जाती है। हर चार साल बाद होने वाली इस घटना को Bitcoin Halving कहा जाता है

  • First Halving : बिटकॉइन की पहली हाल्विंग 28 नंवबर 2012 को हुई थी जिसके बाद बिटकॉइन इनाम 50 BTC से 25 BTC रह गया
  • Second Halving : दुसरी हाल्विंग 9 जुलाई 2016 को हुई जिसके बाद इनाम 25 BTC से कम होकर 12.5 BTC रह गया।
  • Third Halving : तीसरी हाल्विंग 11 मई 2020 को हुई जिसके बाद माइनिंग रिवार्ड 12.5 BTC से घटकर 6.25 BTC रह गया।
  • Fourth Halving : बिटकॉइन की चौथी हाल्विंग होना अभी बाकी हैं जो अप्रैल 2024 में होने की संभावना है।

बिटकॉइन की कीमत कैसे बढती है?

Bitcoin की जब हर चार साल बाद Halving होती है तो Bitcoin Miners को मिलने वाला Reward आधा होता जाता है जबकी बिटकॉइन के युजर्स लगातार बढते जा रहे है। इसका अर्थ यह हुआ की बाजार में नए बिटकॉइन आने की संख्या में लगातार गिरावट हो रही रही है जबकी इसकी मांग लगातार बढती जा रही है बिटकॉइन की कीमत बढने का ये सबसे बडा़ कारण है।

Year Bitcoin Users
201010,000
201115,000
201270,000
20138,90,000
201427,10,000
201555,30,000
20161,06,90,000
20172,15,10,000
20183,19,10,000
20194,45,60,000
20206,34,80,000
20218,02,40,000
20228,40,00,000+

उपर टेबल में आप देख सकते है 2010 में पुरी दुनिया सिर्फ 10,000 बिटकॉइन युजर्स थे जो 2022 में बढकर 8.4 करोड़ हो गए है और ये आंकडा अभी भी लगातार बढता ही जा रहा है।

इसके विपरीत जब तीसरी Bitcoin halving हुई तो Bitcoin Mining Reward 12.5 से घटकर 6.25 रह गया और चौथी Halving 2024 में होगी तब Bitcoin Mining Reward 6.25 से घटकर 3.125 BTC रह जाएगा।

इसके अलावा भी बिटकॉइन की कीमत बढने के कई कारण है लेकीन मांग और आपूर्ति वाला कारण सबसे बडा़ और दीर्घकालीन है।

Bitcoin से पैसे कैसे कमाए?

Bitcoin से करोडो़ रुपये कमाए जा सकते है, अगर आप बिटकॉइन से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी Crypto Exchange पर खाता खोलकर वहाँ Bitcoin Buy करना होगा और जब बिटकॉइन के भाव बढ जाए तो आप उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते है।

अगर किसी ने 2010 में 1000 रुपये का बिटकॉइन खरीदा होता तो बिटकॉइन की कीमत बढने के कारण आज वो 1000 रुपए बढकर आठ करोड़ रुपये हो गए होते।

बिटकॉइन में आप दो तरह से व्यापार कर सकते है।

  • TRADING : अगर आप कम समय के लिए बिटकॉइन में खरीद फरोख्त करते है तो इसे Trading कहा जाता है।
  • INVESTMENT : अगर बिटकॉइन को लंबे समय काल के लिए खरीद कर होल्ड रखा जाए और फिर बेचा जाए तो उसे Investment कहते है।
इसे भी पढें  बिटकॉइन का भविष्य 2023, 2024, 2025 - Price Prediction

अगर आप बिटकॉइन से बडा़ मुनाफा कमाना चाहते है तो इसके लिए मैं आपको बिटकॉइन में Trading करने की बजाय Inveatment करने की सलाह देता हूँ।

इसके अलावा भी आप Bitcoin mining से भी बिटकॉइन कमा सकते है जिन्हें आप बेचकर पैसों में बदल सकते है लेकीन ये काफी कठीन काम है जिसमें आपको काफी ज्यादा कंप्यूटर पॉवर की जरुरत होती है जिसमें काफी खर्चा होता है और बिजली की भी अधिक खपत होती है।

अगर आपके पास बिटकॉइन में निवेश करने के लिए पैसे नहीं है तो कुछ वेबसाइट और एप्प ऐसे भी है जो आपको फ्री में बिटकॉइन कमाने का मौका देते है, जहां आपको कुछ टास्क करने होते है जिनके बदले आपको फ्री में बिटकॉइन दिए जाते है!

बिटकॉइन कहां से खरीदें?

बिटकॉइन खरीदने के लिए सबसे पहले हमें किसी Cryptocurrency Exchange पर Account Open करना होगा, इसके बाद वहां पर KYC पुरी करके आप पैसे डिपॉजिट कर सकते है फिर उन्ही पैसों से आप बिटकॉइन खरीद सकते है। कुछ प्रसिध्द और विश्वसनीय Crypto Exchange इस प्रकार है।

  • Binance Exchange
  • Wazirx Exchange
  • Kucoin Exchange
  • Bybit Exchange
  • Mexc Exchange

आप इन सभी Exchange पर भी Account बना सकते है क्यों की Bitcoin के अलावा भी ऐसी कई प्रसिध्द Crypto Currency हैं जो इन अलग अलग Exchange पर आप खरीद सकते है जिनसे आप बिटकॉइन की तुलना में अधिक लाभ की उम्मीद कर सकते है लेकीन इसमें जोखिम भी ज्यादा होता है इसलिए किसी Crypto में निवेश करने से पहले उस पर शौध जरुर कर लेनी चाहिए।

बिटकॉइन में न्यूनतम कितना निवेश किया जा सकता है?

वैसे तो एक बिटकॉइन की कीमत लाखों रुपये है लेकीन आप कम से कम 100 रुपये भी बिटकॉइन में निवेश कर सकते है। जिस तरह एक रुपये में 100 पैसे होते है उसी तरह एक बिटकॉइन में 10 करोड़ सतोशी होते हैं। अगर आप पुरा एक बिटकॉइन नहीं खरीद सकते तो आप सतोशी खरीद सकते है।

बिटकॉइन का भविष्य 2023 में क्या है?

Bitcoin की अगली Halving लगभग अप्रैल मई 2024 में होने की संभावना है और पिछले 13 सालों से बिटकॉइन जिस पैटर्न को फॉलो करता है उस हिसाब से Halving से एक साल पहले बिटकॉइन धीरे धीरे रिकवर होना शुरु हो जाता है।

अगर बिटकॉइन इस बार भी इस पैटर्न को फॉलो करता है तो बिटकॉइन का भविष्य 2023 में काफी सुनहरा हो सकता है। बिटकॉइन विशेषज्ञ का मानना है की साल 2023 के अंत तक एक बिटकॉइन की कीमत 35 से 40 लाख रुपये तक जा सकती है।

सारांश

आशा करता हुं आपको बिटकॉइन क्या है और इसकी पुरी जानकारी मिल गइ होगी. आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजिए!

अगर ये पोस्ट पुरी पढने के बाद आप बिटकॉइन में निवेश करने का मन बना चुके हैं तो आपको निवेश करने से पहले बिटकॉइन पर अच्छे से शौध जरुर कर लेनी चाहिए क्यों की बिटकॉइन और पुरा क्रिप्टो बाजार काफी Volatile है।

वैसे तो Bitcoin इतनी मंहगी करैंसी है इसे आप फ्री में नहीं कमा सकते है लेकीन फिर भी कुछ वेबसाइट ऐसी है जहां पर सर्वे कंप्लीट करके कुछ मात्रा में बिटकॉइन फ्री में कमा सकते हैं जैसे : Freebitco.in

वैसे तो भारत में क्रिप्टो करेंसी का भविष्य काफी सुनहरा लगता है क्योंकि भारत के वित मंत्री और प्रधानमंत्री ने कई बार क्रिप्टो को लेकर सकारात्मक टिप्पणी की है साथ इस क्रिप्टो बाजार को जल्द ही रेगुलेट करने की भी बात कही है लेकीन भारत सरकार क्रिप्टो पर टैक्स अधिक वसुलता है जो की एक नकारात्मक विचार है।

बिटकॉइन की रेट गिरने के कई कारण हो सकते है तात्कालिक कारणों की बात करें तो किसी देश की सरकार या किसी व्यक्ति विशेष की नकारात्मक टिप्पणी के कारण इसकी रेट गिर सकती है। लेकीन अगर दीर्घकालीन कारण की बात करें तो हर Bitcoin Halving के अगले साल के अंतिम महीने से बिटकॉइन के गिरने लगते है क्योंकि लोग यहां से प्रोफिट बुकिंग करते है जिससे बाजार में लिक्विडीटी तेजी से घटती है।

हां बिलकुल, क्यों की बिटकॉइन को 2009 में बनाया गया था तब से लेकर आज तक Bitcoin Network एक बार भी हैक नहीं हुआ। और अगर निवेश के लिहाज से देखें तो भी बिटकॉइन बहुत सुरक्षित है क्योंकि अब तक Bitcoin निवेशकों को लाखों प्रतिशत का मुनाफा दे चुका है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement