Ark Invest ने हाल ही में Big Ideas 2023 नाम से एक रिपॉर्ट जारी की जिसमें उन्होंने Cryptocurrency, Bitcoin और Artificial intelligence(AI) के बारे में काफी कुछ लिखा है!
खासतौर पर Ark invest की रिपॉर्ट में बिटकॉइन की कीमत 2030 को लेकर कुछ चौकाने वाली भविष्यवाणी की है जिसके तहत 2030 तक एक बिटकॉइन की कीमत $1 मिलीयन डॉलर से भी ज्यादा हो सकती है!
Ark Invest एक अमेरिका की Investment firm है जो आमतौर पर Technology से जुडी़ कंपनियों, शैयर और क्रिप्टो में निवेश करती है!
Ark invest Report
वैसे तो इस रिपॉर्ट में काफी सारी टैक्नॉलॉजी की बात की है जैसे digital wallet, crypto, Bitcoin, blockchain, AI, Electric vhicle आदी!
लेकीन उन्होंने जो बिटकॉइन की कीमत 2030 को लेकर जो भविष्यवाणी की है वो काफी चौकाने वाली हैं क्योंकी जब कोई इतनी बडी़ Firm ऐसी भविष्यवाणी करती हैं तो हमें उस पर विचार जरुर करना चाहिए!
बिटकॉइन की कीमत 2030
ARK रिपॉर्ट के अनुसार अगर 2030 में बियर मार्केट होता है तो एक बिटकॉइन की कीमत $2,58,500 होगी, अगर सामान्य मार्केट रहता है तो $6,82,800 और बुल मार्केट जैसी स्थिति में एक बिटकॉइन की कीमत $1.48 मिलीयन डॉलर तक जा सकती है!
Crypto Marketcap 2030
रिपॉर्ट में टोटल क्रिप्टो मार्केट कैप 2030 को लेकर भी भविष्यवाणी की गई है जिसके अनुसार 2030 तक क्रिप्टो का कुल मार्केट केप $25 ट्रिलीयन डॉलर तक होने की संभावना है! और फिलहाल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट केप $1 ट्रिलीयन डॉलर के आसपास है!
इसके अलावा इस रिपॉर्ट में AI के फायदों और Growth को भी बताया गया है जिसके तहत AI तकनीक से हर काम जल्दी और आसान हो जाएगा और साथ ही काम की लागत भी कम आएगी!