Connect with us

Price Prediction

Bitgert Price Prediction 2023 2024 2025 2030 – कीमत भविष्यवाणी

Published

on

bitgert price prediction inr

Bitgert Price Prediction 2025: क्रिप्टो करेंसी इतिहास में अब तक ऐसे Coin ने निवेशकों को बहुत लाभ दिया है, जिनकी खुद की Blockchain होती है। Bitgert Coin की भी खुद की Blockchain है तो ऐसे में आपके मन में एक सवाल जरुर आता होगा की Bitgert कीमत भविष्यवाणी 2023, 2024, 2025, 2030 में क्या होगी।

आज के इस आर्टिकल में Bitgert कीमत भविष्यवाणी के साथ साथ इस कॉइन के बारे में और भी जानकारी देने वाले है जैसे Bitgert कॉइन क्या है, ये कैसे काम करता है, Bitgert Coin आज की रेट क्या है?

Bitgert Coin क्या है?

Bitgert Coin को 2021 के शुरुआत में बीएनबी चैन (BNB Chain) पर बनाया गया था। कुछ समय बाद बिटगर्ट की टीम ने खुद की Blockchain विकसित की, जिसे ब्रिस चैन (Brise Chain) नाम दिया ।

Brise Chain का इस्तेमाल करते हुए Bitgert ने अपना एक अच्छा खासा इकोसिस्टम विकसित कर लिया है जिसमें DeFi, Web3, NFT पर काम करने वाले कई प्रोजेक्ट शामिल है।

Coin Bitgert Coin
SymbolBRISE
Market Rank218
Total Supply428 Trillion
Circulating Supply396 Trillion
Twitter@BitgertBrise
MarketCap$160 M
ATH$0.0000040

Bitgert कॉइन की शुरुआत में टोटल सप्लाई 1000 ट्रिलीयन थी, बाद में 573 ट्रिलीयन कॉइन को बर्न कर दिया गया। अब बिटगर्ट की टोटल सप्लाई 428 ट्रिलीयन और Circulating Supply 396 ट्रिलीयन है।

Bitgert कैसे काम करता है

Bitgert खुद की ब्लॉकचैन पर काम करता है जिसे Brise Chain (BRC20) कहा जाता है। बिटगर्ट की टीम ने सबसे तेज और सबसे सस्ती ब्लॉकचेन बनाई है। इस कारण कुछ ही महीनों में ये काफी लोकप्रिय हो गया है।

आज के समय में Bitgert शिबा इनु से भी आकर्षक प्रोजेक्ट बन गया है। शिबा इनु अभी भी अपने ईकोसिस्टम को तैयार करने के लिए संघर्ष कर रहा है। जबकी Bitgert Startup Studio पर लगातार नए प्रोजेक्ट लांच हो रहे हैं।

इसे भी पढें  ICP Coin Price Prediction - कीमत भविष्यवाणी 2023, 2024, 2025

Bitgert Coin आज का रेट

यहां उपर आप Bitgert Coin का आज का रेट रुपए में देख सकते है साथ ही रेंक, मार्केट केप और वॉल्युम भी देख सकते है।

Bitgert Price Prediction

Bitgert Coin ने मात्र एक साल में ही अपने निवेशकों को 4000 गुना का प्रोफिट दे दिया है मतलब की जिसने एक साल पहले इस कॉइन में 1000 रुपए निवेश किए तो आज वो बढकर 40 लाख रुपए बन गए है। तो अब क्या ये कॉइन आगे भी इसी तरह के रिटर्न देगा या नहीं, चलिए जानते है

YearMinimum Price
In Rupee
Maximum Price
In Rupee
2023₹0.00002₹0.00012
2024₹0.00010₹0.0012
2025₹0.00012₹0.0026
2030₹0.0030₹0.008

Bitgert कीमत भविष्यवाणी 2023

Bitgert ने अपने लॉंच के एक साल के अंदर ही अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है। और अभी भी ये कॉइन लगातार नई नई Partnership कर रहा है। हाल ही में Bitgert ने अपना खुद का Decentralized Exchange लाँच किया है।

क्रिप्टो एक्सपर्ट की Bitgert कीमत भविष्यवाणी 2023 के अनुसार, इस साल Bitgert कॉइन अधिकतम 0.00012 रुपये और न्युनतम 0.00002 रुपये तक जा सकती है।

Bitgert कीमत भविष्यवाणी 2024

Bitgert Coin अपने Ecosystem में भी लगातार वृद्धि करता जा रहा है। साथ ही इसके रोडमैप के अनुसार 2024 में Layer 1 Blockchain भी लाँच कर सकता है।

क्रिप्टो एक्सपर्ट्स की Bitgert कीमत भविष्यवाणी 2024 के अनुसार, इस साल Bitgert कॉइन की न्युनतम कीमत 0.00010 रुपए और अधिकतम 0.0012 रुपए तक जा सकती है।

Bitgert Price Prediction 2025

जैसा की आप लोग जानते हैं की 2024 में Bitcoin की हाल्विंग होने वाली है, जिसके बाद क्रिप्टो बाजार में एक बुल सीजन आने की संभावना है। जो 2025 के मध्य तक चल सकता है और इस साल के अंतिम महीनों में फिर से सभी क्रिप्टो कॉइन के भाव फिर से गिरना शुरु कर सकते है।

इसे भी पढें  पाई कॉइन मूल्य भविष्यवाणी 2024, 2025 | PI Coin Price in India | Pi Network Price Prediction

क्रिप्टो एक्सपर्ट्स की Bitgert कीमत भविष्यवाणी 2025 के अनुसार, इस साल Bitgert कॉइन की न्युनतम कीमत 0.00012 रुपए और अधिकतम 0.0026 रुपए तक जा सकती है।

Bitgert Price Prediction 2030

क्रिप्टो विश्लेषण के अनुसार, साल 2030 में Bitgert की न्युनतम कीमत 0.0030 रुपए और अधिकतम 0.0080 रुपये तक जा सकती है।

क्या Bitgert 1 रुपए तक जा सकता है?

अभी वर्तमान में Bitgert कॉइन की टोटल सप्लाई 428 ट्रिलीयन है, इस सप्लाई के साथ अगर Bitgert कॉइन को 1 रुपये तक लेकर जाना है। तो इसके लिए इस कॉइन की मार्केट केप को 428 ट्रिलीयन रुपये करना होगा जो की असंभव सा लगता है।

अगर इस राशी को डॉलर के लिहाज से देखें तो 5 ट्रिलीयन डॉलर बनते है और अभी फिलहाल तो पुरा क्रिप्टो बाजार ही 1 ट्रिलीयन डॉलर का है। लेकीन अगर Bitgert की आधी से ज्यादा सप्लाई को Burn कर दिया जाए तो 2030 तक ये 1 रुपये तक भी जा सकता है।

क्या Bitgert $1 तक जा सकता है?

अभी वर्तमान सप्लाई के साथ Bitgert कॉइन $1 जाना बिलकुल असंभव है। अगर इसकी सप्लाई को 99% तक Burn कर दिया जाए, साथ ही इनके रोडमेप में बताए सभी काम करते है तो इसके 2030 तक $1 तक जाने की कुछ संभावनाए बनती है।

ये भी पढें:-

शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2023 -2030

Bitcoin कीमत भविष्यवाणी 2023 -2030

BTTC कीमत भविष्यवाणी 2023 – 2030

DOGECOIN कीमत भविष्यवाणी 2023 -2030

निष्कर्ष

पिछले एक ही साल में Bitgert Coin ने निवेशकों को काफी अच्छे रिटर्न दिए है। और जैसे ये काम करता जा रहा है उस लिहाज से आने वाले 2 सालों में भी हम इससे अच्छे मुनाफे की उम्मीद कर सकते है।

लेकीन क्रिप्टो बाजार काफी जोखिम भरा है इसलिए किसी भी कॉइन को 2 से ज्यादा साल के लिए होल्ड रखना जोखिम भरा हो सकता है। इसके अलावा अगर आप सोचते हैं की Bitgert Coin भविष्य में 1 रुपया या $1 जाएगा तो ऐसी सोच से आपको नुकसान हो सकता है।

आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Bitgert कीमत भविष्यवाणी 2023 – 2030 के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर Bitgert Coin से जुड़ा आपका कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Continue Reading
3 Comments

3 Comments

  1. Ved

    December 13, 2022 at 6:17 pm

    Mujhe nhi pata chalta hai ki kis coin me giravat ayegi ya uuper uthega future trading mein pata kaise karen batao please please apko mo.no.dedo👏👏👏👏👏

  2. Nandlal saini

    January 22, 2023 at 6:52 pm

    Sir do sal se jyada hold nahi rakhna kyo fir kamai kese hogi bitgert ko sell karde kya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement