Crypto News
क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए | Crypto Currency Se Paise Kamane ke 5 Tarike
Published
10 months agoon
By
Bhanu saranपिछले कुछ सालों से क्रिप्टो करेंसी का प्रचलन काफी बढा है, क्योंकी कई लोगों ने इससे करोड़ों रुपए कमाए है। Shiba inu जैसे कॉइन ने तो महज एक साल में ही निवेशकों को लाखों गुना का रिटर्न दे दिया। तो आइए जानते है क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए?
लेकीन उससे पहले आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में बेसिक जानकारी होना जरुरी है, क्योंकी जानकारी के अभाव में आप पैसे कमाने के बजाय उल्टा पैसे गंवा भी सकते है।
क्रिप्टो करेंसी क्या है
क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल मुद्रा है जिसे हम आभासी मुद्रा भी कहते हैं, जिसे हम ना तो देख सकते हैं और ना ही छू सकते हैं। इसे सिर्फ डिजिटल वॉलेट में स्टोर किया जा सकता है। सभी क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचैन तकनीकी का इस्तेमाल करती है जहां पर इनके लेन देन का सारा डेटा स्टोर रहता है।
वर्तमान में बाजार में 6000 क्रिप्टो करेंसी मौजूद है। सबसे पहली क्रिप्टो करेंसी Bitcoin है जिसे 2009 में सातोशी नाकामोटो नामक गुमनाम व्यक्ति ने बनाया था।
क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करती है
क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल भुगतान प्रणाली है, जो सार्वजनिक बहीखाता यानी ब्लॉकचेन पर काम करती है। क्रिप्टो करेंसी पीयर टू टियर सिस्टम है जिसमें हम बिना किसी थर्ड पार्टी के सीधे लेनदन कर सकते हैं। ये सभी लेनदेन ब्लॉकचेन पर डिजिटली स्टोर होते रहते हैं।
क्रिप्टो करेंसी में निवेश कैसे करें
अगर आप भी क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना होगा। जब किसी क्रिप्टोकरेंसी के भाव कम होते हैं, तो आप उसमें निवेश कर सकते हैं और जब भाव बढ़ जाते हैं तो उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।
क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज की मदद से किसी भी क्रिप्टो को खरीदा या बेचा जा सकता है। अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका इन एक्सचेंज पर अकाउंट होना जरुरी है।
अगर आप किसी क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक Email ID और Mobile Number की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास ये दोनों चीजें मौजूद है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें:-
- स्टेप 1). सबसे पहले आपको अपने पसंदीदा एक्सचेंज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Ragister पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 2). फिर जो पेज खुलेगा उसमें Name, Email ID और Mobile Number डालकर Submit कर देना होगा।
- स्टेप 3). इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल में एक OTP मिलेगा जिसे डालकर Ragistration पुरा करना होगा।
- स्टेप 4). अगले पैज में Profile के ऑप्शन पर क्लिक करके KYC कंपलीट करनी होगी।
- स्टेप 5). KYC कंपलीट होने के बाद आप यहां पर पैसे डीपोजिट करके किसी भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते है।
क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए
वैसे तो इंटरनेट पर क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाने के कई तरीके मिल जाएंगे, लेकिन ज्यादातर तरीकों में धोखा होने की संभावना रहती हैं। कुछ ऐसे तरीके भी है जिनसे आप फ्री में क्रिप्टो कमा सकते है। क्रिप्टो से पैसे कमाने के महज कुछ ही Genuine तरीके हैं जो कुछ इस प्रकार है :-
#1. क्रिप्टो में Trading करके पैसे कमाए
Trading का अर्थ होता है व्यापार। मतलब की आप क्रिप्टो में व्यापार करके अच्छा पैसा कमा सकते है। किसी भी क्रिप्टो को खरीदना और फिर भाव बढने पर बेच देना क्रिप्टो ट्रेडिंग कहलाता है।
क्रिप्टो ट्रेडिंग शुरु करने से पहले Technical Analysis की सामान्य जानकारी होना जरुरी है। बिना जानकारी के ये काम करने पर आपको नुकसान भी हो सकता है क्योंकि क्रिप्टो मार्केट बहुत ज्यादा Volatile है।
#2. क्रिप्टो में निवेश करके पैसे कमाए
वैसे तो क्रिप्टो ट्रेडिंग में भी हमें निवेश करना पड़ता है लेकिन ट्रेडिंग कम समय के लिए की जाती है जबकि निवेश का अर्थ किसी क्रिप्टो को खरीद कर लंबे समय तक होल्ड करके रखना हैं।
क्रिप्टो में निवेश करके पैसा कमाना सर्वाधिक लोकप्रिय तरीका है। अगर आप बाजार के अच्छे क्रिप्टो को लॉंग टर्म के लिए खरीदते हैं तो यहां से आपको कई गुना का रिटर्न मिल सकता है।
#3. क्रिप्टो माईनिंग करके पैसा कमाए
सोने की खदान में खनन करके सोना प्राप्त किया जाता है तो इसे Gold Mining कहते है उसी प्रकार कंप्यूटिंग पावर का इस्तेमाल करके नई क्रिप्टो पैदा करना क्रिप्टो माइनिंग कहलाती है। क्रिप्टो माइनिंग एक काफी जटिल प्रक्रिया है जिसमें बहुत सारी कंप्यूटिंग पॉवर और बिजली की आवश्यकता होती है।
आप भी अपने घर या किसी खाली जगह पर क्रिप्टो माइनिंग फर्म स्थापित करके क्रिप्टो करेंसी की माइनिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने कंप्यूटर से भी माइनिंग कर सकते हैं।
क्रिप्टो माइनिंग करने के लिए तकनीकी ज्ञान की भी आवश्यकता होती है, हर किसी के लिए यह करना आसान नहीं है। इसलिए नीचे कुछ और भी तरीके बताए गए हैं जो काफी आसान है।
#4. क्रिप्टो Staking से पैसे कमाए
जिस तरह हम बैंक में FD कराने पर कुछ समय के लिए हमारा पैसा लॉक हो जाता है, और उसके बदले में हमें ब्याज मिलता है। उसी प्रकार अगर आप अपनी क्रिप्टो को कुछ समय अंतराल के लिए लॉक करते है, तो आपको ब्याज मिलता है। इसे ही क्रिप्टो Staking कहते है।
अगर आपने किसी क्रिप्टो को खरीदा है और उसे लंबे समय तक होल्ड करके रखना चाहते है, तो आपके लिए Staking काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। कई सारे एक्सचेंज आपको Staking की सुविधा देते है जैसे Binance.
#5. क्रिप्टो App को रेफर करके पैसे कमाएं
अगर कोई इंसान क्रिप्टो में ट्रेडिंग या निवेश करना चाहता है, तो आप उसे क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज एप्प रेफर करके भी पैसे कमा सकते है। आपके रेफर लिंक से बनाए गए अकाउंट में जब भी युजर Trade करेगा, तो उसकी Trading fee का कुछ हिस्सा आजीवन आपको मिलता रहेगा।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया की क्रिप्टो करेंसी क्या होती है और इससे पैसे कैसे कमाते है। अगर आपको ये जानकारी पंसद आई हो तो शैयर जरुर कीजिए।
क्रिप्टोकरंसी से हर कोई पैसे कमा सकता है, बस इसके लिए आपको इसकी बेसिक जानकारी होनी जरुरी है। वैसे तो क्रिप्टो करेंसी को शुरु हुए 12 साल हो गए हैं लेकीन ये बाजार अभी भी अपने शुरुआती स्तर पर है। इसलिए वर्तमान में यहां से पैसे कमाना काफी आसान है।
भारत में क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाने के लिए Wazirx और Coindcx जैसे एक्सचेंज पर अकाउंट बनाकर वहां ट्रेडिंग और निवेश कर सकते है। साथ ही इन एप्प को रेफर करके भी अच्छे पैसे कमाए जा सकते है।
जब कोई क्रिप्टो का मूल्य आपके खरीद मूल्य से दुगुना या तिगुना हो जाता है तो आप अपने निवेशित पैसे जितनी क्रिप्टो बेच सकते हैं। फिर लाभ को और ज्यादा समय तक होल्ड रख सकते है।