Connect with us

Crypto News

दिवालिया 3AC अब खुद का क्रिप्टो एक्सचेंज GTX लॉन्च करेंगे

Published

on

3AC Latest Crypto news

दिवालिया क्रिप्टो फर्म 3AC के संस्थापक सु झू और काइल डेविस अपना खुद का एक्सचेंज GTX को लॉन्च करके क्रिप्टो मार्केट के अगले बुल सीजन का फायदा उठाना चाहते हैं। जिसके लिए वह निवेशकों से $25 मिलीयन डॉलर की मांग कर रहे है लेकीन निवेशकों की इसमें कोई रुचि नहीं है।

GTX EXCHANGE

3 एरो कैपिटल के संस्थापक क्रिप्टो बाजार में वापसी की योजना बना रहे है। जिसके लिए वो CoinFlex कंपनी के साथ शामिल हो गए है ये सब मिलकर अब GTX Exchange बनाने की तैयारी कर रहे है।

GTX टीम क्रिप्टोकरेंसी, स्टॉक और फॉरेक्स में व्यापार का विस्तार करने की योजना बना रही है। साथ ही FTX, सेल्सियस, ब्लॉकफाई, माउंट गोक्स और अन्य दिवालिया क्रिप्टो कंपनियों के $20 बिलीयन की मार्केट को अधिग्रहीत करने की योजना है।

झू और डेविस का क्रिप्टो हेज फंड, 3AC, जून 2022 में Tera Luna के पतन के साथ ही दिवालिया हो गया, जिससे क्रिप्टो मार्केट में बड़े पैमाने पर डर पैदा हुआ फिर 3AC को को दिवालियापन घोषित करना पड़ा। जिसके बाद इसके संस्थापकों ने लेनदारों को पैसा वापस करने से इनकार कर दिया था।

हाल ही में सिंगापुर के सर्वोच्च न्यायालय और अमेरिकी न्याय विभाग ने 3AC संस्थापको को ट्विटर के माध्यम से सम्मन भी जारी किए हैं।

COINFLEX

Coinflex जिसके साथ मिलकर 3AC खुद का एक्सचेंज लाने की तैयारी कर रहे है, उनका भी पहले Coinflex नामक क्रिप्टो एक्सचेंज था। जिसने बिटकॉइन निवेशक रोजर वेर को $47 मिलियन का लॉन दिया था, और फिर rvUSD नामक एक टोकन जारी करके अपने खराब ऋण का मुद्रीकरण करने का प्रयास किया था।

सारांश

कुल मिलाकर इस खबर का पुरा सार ये है की अगर ये सब चोर मिलकर क्रिप्टो मार्केट में कोई नई चीज ( जैसे Exchange) लाते है तो कृपया अपने पैसे इन चोरों के Exchange पर डिपॉजिट ना करें।

ये लोग पहले भी कई बार लोगों को चुना लगा चुके है आगे भी यही करने का प्रयास करेंगे So Be Sefu 🙏

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement