Connect with us

Crypto News

बिटकॉइन की कीमत 2023 में $250,000 जाएगी – टिम ड्रैपर की भविष्यवाणी

Published

on

बिटकॉइन की कीमत 2023

ब्लॉकचैन निवेशक और अरबपति टिम ड्रैपर ने 2019 में भविष्यवाणी की थी की बिटकॉइन की कीमत 2023 में $250,000 यानी की 2 करोड़ रुपए होगी।

तो क्या FTX के कंगाल होने के बाद और क्रिप्टो मार्केट के ऐसे हालातों के बावजूद ये भविष्यवाणी अभी भी मान्य है और टिम ड्रैपर ने हाल ही में इस भविष्यवाणी को लेकर क्या बयान दिया है आइए जानते है

टिम ड्रैपर कौन है?

टिम ड्रैपर का जन्म 1958 को अमेरीका में हुआ, इनके बाप दादा भी बडे़ पूँजीपति और निवेशक थे। ड्रैपर ने 1980 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में Bsc की। सिर्फ 26 साल की उम्र में वो हार्वर्ड बिजनेस स्कुल में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के मास्टर बने।

फिर कई साल बैंक में काम करने के बाद 1991 में अपने साथियों के साथ मिलकर एक उद्यम पूंजी कंपनी बनाई, ये कंपनी Tech Startup में निवेश करती थी। इसके बाद टिम ने 2001 में चीन की एक सिलीकान वैली कंपनी में निवेश करके वह पहला उद्यमी निवेशक बन गया, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टिम ड्रैपर कितना दूरदर्शी है क्योंकि सिलीकान वैली आज के समय में इंटरनेट की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।

इसके अलावा भी टिम ड्रैपर ने Tesla, Spacex, Twitter, Baidu, Skipe, Bitcoin और Coinbase जैसी कंपनियों में उस समय निवेश किया जब यह कंपनियां अपने शुरुआती समय में थी और ज्यादातर लोग इन कंपनियों का नाम तक नहीं जानते थे।

टिम ड्रैपर और बिटकॉइन

टिम ड्रैपर ने सबसे पहले 2011 में $250,000 का Bitcoin खरीदा था जिसे उन्होंने MtGox Exchange पर रखा लेकीन बाद में इस एक्सचेंज के हैक हो जाने की वजह से टिम को काफी बडा़ नुकसान हुआ।

2014 में सिल्क रॉड वेबसाइट में जब्द किए 29656 बिटकॉइन को निलाम किया गया तो टिम ने इन बिटकॉइन्स को $19 मिलीयन में खरीदा। और इसके बाद टिम ने एक भविष्यवाणी की जिसमें उन्होंने कहा की आने वाले तीन सालों में एक बिटकॉइन की कीमत $10,000 होगी। तीन साल बाद ये भविष्यवाणी सही साबित हुई और 2017 में एक बिटकॉइन की कीमत $10,000 नहीं बल्की लगभग इससे दुगुनी तक पहुंच गई थी।

बिटकॉइन की कीमत 2023 – टीम ड्रैपर

टिम ड्रैपर ने 2019 में भविष्यवाणी करी जिसमें उन्होंने कहा की “2023 में एक बिटकॉइन की कीमत $250,000 तक पहुंच जाएगी”

हाल ही में FTX एक्सचेंज के कंगाल होने और क्रिप्टो बाजार की हालत खराब होने के बावजूद भी टिम ड्रैपर अपनी भविष्यवाणी को लेकर अडीग है उन्होंने कहा की 2023 में बिटकॉइन $250,000 तक पहुंचने वाली भविष्यवाणी अपरिवर्तित है।

हाल ही में टिम ड्रैपर ने कहा की “FTX एक केंद्रीकृत (Centralized) एक्सचेंज था, एक संस्थापक पर निर्भर था, जब एक मुद्रा केंद्रीकृत होती है, तो केंद्रीय बैंक विफलता का एक कारण होता है और इसमें हेरफेर भी किया जा सकता है लेकीन इसके विपरीत Bitcoin एक विकेंद्रीकृत (Decebtralized) है इसलिए बिटकॉइन पर FTX वाली घटना का असर लंबे समय तक नहीं रह पाएगा”

इसके बाद टिम ड्रैपर ने कहा की मुझे पुरी उम्मीद है की बिटकॉइन की कीमत 2023 में $250,000 तक पहुंच जाएगी। और साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया है की FTX वाली घटना के बाद क्रिप्टो के विकेंद्रीकरण में तेजी आएगी क्योंकि इस घटना ने केंद्रीकृत वित्त की कमजोरियों को उजागर किया है।

साथ ही उन्होंने लोगों को सुझाव भी दिया कि आपका पैसा केंद्रीकृत प्रणाली में सुरक्षित नहीं है चाहे वो क्रिप्टो हो या फिएट।

हालांकि FTX वाली घटना के बाद Binance CEO CZ ने कहा है इस घटना ने क्रिप्टो मार्केट को कई साल पीछे धकेल दिया है।

तो ऐसे में आप लोगों को क्या लगता है, क्या Bitcoin 2023 में $250,000 जा पाएगा या नहीं, नीचे कमेंट में अपनी राय जरुर बताएं।

Continue Reading
2 Comments

2 Comments

  1. Rishi Kumar

    November 26, 2022 at 3:02 pm

    2024 – 2025 Tak Confirm Hai

  2. Laxmi Prasad Mehangiya

    November 28, 2022 at 2:15 pm

    सही बात है क्रीप्टो की दुनिया में कोई बात अशंभ नही है। Sir जी मैने आप की लिंक से बैंस मे account बना लिया है। में 5000 से 10000 हजार रूपए इन्वेस्ट करना chata hu क्या करू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement