Connect with us

Crypto News

Crypto Tax लगाने से भारतीय बाजार को ₹32000 करोड़ का नुकसान हुआ

Published

on

crypto tax news

Crypto Tax News: नई दिल्ली स्थित टेक्नोलॉजी पॉलिसी “Think Tank” के “Esya Center” के अध्ययन के मुताबिक, भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा, क्रिप्टो में हुए लाभ पर 30% टैक्स लगाने के बाद भारतीय बाजारों से 32000 करोड़ का व्यापार विदेशी एक्सचेंज पर ट्रांसफर हो गया है।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 6 महीनों में 25000 करोड़ का ट्रेडिंग वॉल्यूम Binance Exchange और अन्य एक्सचेंज पर ट्रांसफर हुआ है। इस हिसाब से Crypto Tax Policy का भारतीय बाजार पर काफी बुरा असर पड़ा है।

बजट 2022 में क्रिप्टो में हुए लाभ पर 30% टैक्स और क्रिप्टो ट्रांजैक्शन पर 1% TDS लगाया गया था। इसके बाद फरवरी-मार्च 2022 में ही भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर 15% वॉल्यूम में गिरावट देखी गई थी।

लेकिन असली कहानी तो जुलाई 2022 में शुरू हुई जब क्रिप्टो ट्रांजैक्शन और खरीद बिक्री पर 1% TDS लागू हुआ। जिसके बाद अगले 4 महीनों में जुलाई से अक्टूबर तक भारतीय क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज ने 81% ट्रेडिंग वॉल्यूम खो दिया।

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारतीय क्रिप्टो निवेशक सरकार के 1% TDS के फैसले को स्विकार नहीं सके। जिसका परिणाम ये हुआ की इन 6 महीनों में 17 लाख लोग भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से विदेशी एक्सचेंज पर शिफ्ट हो गए।

इन सबके अलावा भी इन 4 महीनों में भारतीय क्रिप्टो करेंसी के App Download में भी 16% की गिरावट दर्ज की गई, इसके विपरीत विदेशी एक्सचेंज एप्प डाउनलोड में इतनी ही वृद्धि देखी गई।

Think Tank की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि वर्तमान Crypto Tax Policy के चलते भारतीय एक्सचेंज अगले 4 सालों में $1.2 ट्रिलियन का ट्रेडिंग वॉल्यूम खो सकते है।

>> ये भी जरुर पढें

> Bitgert Coin Price Prediction 2025

> Lovely inu coin Price Prediction 2025

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement