Connect with us

Price Prediction

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2023 से 2025 – Price Prediction

Published

on

dogecoin kimat bhavishyawani

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी: अगर आपने आज से 3 साल पहले Dogecoin में 20,000 रुपए निवेश किए होते तो आज की कीमत के हिसाब से आपके पास पूरे एक करोड़ रुपए होते और उच्चतम मुल्य के हिसाब से आपके पास 6 करोड़ रुपए होते।

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर Dogecoin में ऐसा क्या है जो उसने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को इतना बडा़ Return दिया और क्या ये आगे भी इसी तरह का Return देगा या नहीं।

आपको बता दुं की कुछ साल पहले तक Dogecoin को बहुत कम लोग ही जानते थे और इसकी मार्केट केप भी काफी कम थी। लेकीन 2021 में एलॉन मस्क ने Dogecoin में रुचि दिखाई और इसके बारे में Tweet किया तो ये कॉइन रातोंरात प्रसिद्ध हो गया और कुछ ही दिनों में इसकी कीमत कई गुना हो गई।

उसके बाद जब 2021 में क्रिप्टो का बुल सीजन आया तो Dogecoin की कीमत उच्चतम 50 रुपए ($0.64) तक गई लेकीन उसके बाद सभी क्रिप्टो करैंसी के भाव गिरने लगे तो Dogecoin की कीमत भी गिरना शुरु हो गई जो अब 7 रुपए यानी $0.08 तक आ गई है।

हाल ही में Dogecoin के सबसे बडे़ समर्थक Elon Musk ने Twitter को खरीदा है जिसके बाद Dogecoin की कीमत कुछ ही दिनों में फिर से तीन गुना हो गई। अब कयास ये लगाए जा रहे है की Dogecoin फिर से निवेशकों को बंपर मुनाफा दे सकता है।

तो ऐसे में जिन लोगों ने Dogecoin में निवेश कर रखा है या निवेश करने की सोच रहे है उनके दिमाग में ये सवाल जरुर आ रहे होंगे की क्या अब Dogecoin में निवेश करना सही रहेगा या नहीं, क्या भविष्य में भी Dogecoin लाभ देगा और 2025 तक Dogecoin की कीमत क्या होगी।

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2023 से 2025 तक बताने वाला हुं जिससे आपको पता चल सके की क्या अब भी Dogecoin निवेश के लिए अच्छा है या नहीं।

लेकीन दोस्तों किसी भी क्रिप्टो में निवेश करने से पहले उसके बारे में शौध जरुर कर लेना चाहीऐ जैसे की Dogecoin के बारे में हमें पता होना चाहिए की Dogecoin क्या है, Dogcoin कैसे खरीदें, Dogecoin का भविष्य क्या है, Dogecoin निवेश के लिए कैसा है?

DOGECOIN क्या है?

Dogecoin एक वर्चुअल यानी की आभासी मुद्रा है जिसे हम ना देख सकते है ना छु सकते है, लेकीन इसे हम डीजीटल वॉलेट में स्टोर कर सकते है, इसमें Trade करके पैसे कमा सकते है और साथ ही इसे पैंमेट के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Dogecoin का निर्माण दो सॉफ्टवेयर अभियंता बिली मार्कस और जैक्सन पॉल्मर द्वारा 2013 किया गया था उन्होने Bitcoin के ही जैसे एक भुगतान प्रणाली बनाने के लिए सिर्फ मजाक के तौर पर इसकी शुरुआत की थी इसलिए इसके नाम और Logo में उस समय के एक फनी जापानी कुत्ते को रखा गया। इसलिए ही इसे पहला Meme coin भी कहा जाता है।

CoinDogecoin
SymbolDOGE
Rank#8
Circulating Supply132B
Total SupplyUnlimited
ATH$0.73
ATL$0.000082

DOGECOIN कैसे काम करता है?

Dogecoin “Proof of Work” प्रणाली पर काम करता है इसका अर्थ ये हुआ की इसकी हम Mining भी कर सकते है, अभी इसकी सप्लाई 132 Billion है जो Mining के माध्यम से लगातार बढ रही है इसी वजह से इसकी अधिकतम सप्लाई असिमीत है।

Dogecoin की Supply Unlimited होने की वजह से इसे Store of Value के तौर पर रखना जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए इसे थोडे़ समय के लिए स्टोर करना या Trading करके मुनाफा कमाने के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

इसे भी पढें  BTTC कीमत भविष्यवाणी 2023, 2024, 2025, 2030 रुपए में - BTTC Coin Price Prediction

इसके विपरीत Bitcoin की 21M Limited Supply है जिसे हम Store of Value के तौर पर रख सकते है क्योंकी समय के साथ इसकी मांग बढने के साथ साथ इसकी कीमत भी बढेगी।

Dogecoin के माध्यम से हम Peer to Peer लेन देन कर सकते है इसमें एक खास कोडींग की गई है जिसकी वजह ये बाकी Digital Payment की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है इसके लेन देन में Fraud होने की संभावना काफी कम या ना के बराबर रह जाती है। इसकी Transaction Fees भी बहुत कम है और Trnsaction Speed अधिक है इस वजह से ये इतना प्रसिध्द है।

DOGECOIN का भविष्य क्या है?

आज के समय में Dogecoin एक बहुत प्रसिध्द क्रिप्टो करेंसी बन चुकी है और साथ ही इसकी Rank में भी लगातार सुधार हो रहा है इसका अर्थ ये हुआ की इसकी Marketcap ($11B) लगातार बढ रही है और जब किसी क्रिप्टो का मार्केट केप बढता है तो उसे काफी सुरक्षित माना जाता है।

Dogecoin का दुसरा पहलु देखें तो ये Elon Musk की सबसे पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी है और हाल ही में एलॉन मस्क ने Twitter को भी खरीद लिया है तो इस लिहाज से भी Dogecoin का भविष्य काफी सुरक्षित दिखाई दे रहा है।

क्या डॉगकोइन $1 तक पहुंच सकता है?

Dogecoin का प्राइस 2021 में उच्चतम $0.72 तक गया था जो $1 से थोडा़ सा ही कम है। अब क्रिप्टो के अगले Bull Season जो 2024 से शुरु होने की संभावना है उस समय Dogecoin अपने उच्चतम प्राइस(ATH) को पार कर सकता है। और संभावना यहां तक है की 2025 तक Dogecoin की कीमत $2 तक पहुंच सकती है।

भविष्य में Dogecoin के कीमत में वृद्धि के पीछे एक कारण Elon Musk भी हो सकते है जो Dogecoin के सबसे बडे़ समर्थक है और इसने हाल में Twitter को भी खरीद लिया है। एक अनुमान के मुताबिक एलॉन मस्क Twitter पर Dogecoin को भुगतान सेवाओं के लिए इस्तेमाल कर सकते है जिससे इसकी कीमत में काफी बडी़ बढोतरी देखने को मिल सकती है।

क्या मुझे Dogecoin खरीदना चाहिए?

Dogecoin जैसी आभासी मुद्राओं की कीमतें अत्यधिक अस्थिर होती है इनमें निवेश करने पर आपकी पूंजी जोखिम में रह सकती है लेकीन इन मुद्राओं में जितना अधिक जोखिम होता है उतना ही अधिक लाभ मिलने की भी संभावना रहती है।

अगर आपके पास कुछ ऐसी पूंजी पडी़ है जिसकी आपको आने वाले दो तीन साल तक आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है और साथ ही अगर आप जोखिम लेने से नहीं डरते तो आपको Dogecoin जरुर खरीदना चाहिए ताकी भविष्य में आपको अपनी पूंजी पर एक अच्छा रिटर्न मिल सके।

मैं Dogecoin कैसे खरीद सकता हूं?

Dogecoin काफी प्रसिध्द क्रिप्टो करेंसी है जो लगभग दुनिया के सभी क्रिप्टो एक्सचेंज पर आसानी से मिल जाती है जहां पर आप इसे आसानी से खरीद सकते है और बेच सकते है।

Dogecoin को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज पर अकाउंट बनाना होगा फिर वहां पैसे डिपोजिट करके इसे खरीद सकते है। वो प्रसिध्द क्रिप्टो करैंसी एक्सचेंज जहां आपको Dogecoin मिलेगा कुछ इस प्रकार है : Binance, Kucoin, Bybit, Wazirx

लेकीन अगर आप Dogecoin को बड़ी मात्रा में खरीदना चाहते हैं और उसे लंबे समय तक स्टोर करना चाहते हैं तो इसके लिए मैं आपको इसे उपर बताए एक्सचेंज की बजाय किसी Hardware Wallet या Decntralized Wallet में स्टोर करने की सलाह देता हूँ।

क्या Dogecoin कभी उपर जाएगा?

क्रिप्टो बाजार के इतिहास और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक सभी प्रसिध्द क्रिप्टो करेंसी हर चार साल बाद एक नया ATH बनाती है इसका अर्थ ये हुआ की वो अपने पुराने उच्चतम रिकॉर्ड प्राइस को पार करके एक नया प्राइस रिकॉर्ड बनाती है।

इसे भी पढें  शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2023, 2024, 2025, 2030 - Price Prediction

अब तक पुरा क्रिप्टो बाजार Bitcoin Halving के चक्र के हिसाब से चलता आ रहा है जिसके तहत जब Bitcoin की Halving होती है तो सभी क्रिप्टो करैंसी के भाव बढने लग जाते है जिसे हम क्रिप्टो का Bull Season कहते है। बिटकॉइन की अगली Halving अप्रैल मई 2024 में होने की संभावना है।

Dogecoin का पुराना उच्चतम प्राइस रिकॉर्ड 50 रुपए ($0.72) है जो 2024 में टूटने की संभावना है और 2025 तक Dogecoin की कीमत $2 के आसपास जा सकती है।

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2023

क्रिप्टो विशेषज्ञों की Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2023 के अनुसार, साल 2023 Dogecoin लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस साल में Dogecoin की कीमत अधिकतम 20 से 25 रुपए तक जाने की संभावना है वहीं ये न्युनतम 5 रुपए के आसपास भी जा सकता है।

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2024

साल 2024 सभी क्रिप्टो करेंसी के लिए अच्छा रहने की संभावना है क्योंकी इस वर्ष में Bitcoin की Halving होने वाली है इसलिए क्रिप्टो विशेषज्ञों की Dogecoin की कीमत भविष्यवाणी 2024 के मुताबिक, इस साल Dogecoin की कीमत अधिकतम 60 रुपये और न्युनतम 30 रुपये तक रह सकती है।

डॉगी कॉइन कीमत भविष्यवाणी 2025

क्रिप्टो बाजार जानकारों के मुताबिक साल 2025 में अगस्त तक Dogecoin की कीमत 100 रुपए के आसपास तक जा सकती है लेकीन 2025 के अंतिम महीनों में इसकी कीमत फिर से गिरना शुरु कर सकती है जो फिर से 50 रुपए के आसपास जाने की उम्मीद है।

ये भी जरुर पढें:-

Shiba inu कीमत भविष्यवाणी 2023 – 2030

Bitgert कीमत भविष्यवाणी 2023 – 2030

सारांश

आज की इस पोस्ट में हमने Dogecoin की कीमत भविष्यवाणी के बारे में जाना, जिससे आपको एक अनुमान मिल जाएगा की साल 2023, 2024 और 2025 में आपको Dogecoin में निवेश करने से कितना लाभ मिलेगा।

लेकीन क्रिप्टो करैंसी मार्केट में आज के समय में 7000 के आसपास क्रिप्टो है लेकीन इनमें से 80% क्रिप्टो का कोई Usecase नहीं है ये सिर्फ निवेशकों के साथ Scam करने के लिए लॉंच की जाती है। लेकीन इसके बाद जो 20% क्रिप्टो बच जाती है उनमें से कुछ क्रिप्टो ऐसी होती है जो अद्वितीय होती है Dogecoin भी इसी श्रैणी में आता है।

वैसे तो ये एक Meme Coin है लेकीन फिर भी ये Coin अब बहुत प्रसिध्द क्रिप्टो बन चुकी है इसलिए आप Dogecoin में निवेश करके आने वाले सालों में अच्छा लाभ कमा सकते है लेकीन किसी भी क्रिप्टो में निवेश करने से पहले उस पर अच्छे से शौध जरुर कर लेना चाहिए।

8 मई 2021 को Dogecoin की सबसे ज्यादा कीमत 50 रुपए ($0.72) थी

Dogecoin के मालिक Billy Markus और Jackson Palmer है

Dogecoin ब्लॉकचैन तकनीकी पर काम करता है जिससे हम डीजीटल लेन देन कर सकते है और इसमें Trading करके पैसे कमा सकते है।

भारत में आप डॉगकॉइन को भारतीय या इंटरनेशनल किसी भी एक्सचेंज से खरीद सकते हैं, भारतीय एक्सचेंज की बात करें तो आप डॉगकॉइन को Wazirx से और अगर इंटरनेशनल एक्सचेंज की बात करें तो Binance से Dogecoin को खरीद सकते है

डोगी कॉइन के फ्यूचर की बात करें तो ये Elon Musk का सबसे पसंदीदा कॉइन है और हाल ही में एलन मस्क ने Twitter को खरीदा है तो इस लिहाज से आने वाले समय में डोगी कॉइन का फ्यूचर काफी सुनहरा हो सकता है

Elon Musk का पसंदीदा कॉइन होने के कारण Dogecoin का भविष्य काफी अच्छा रहने की संभावना है अगर आपने पहले उच्च प्राइस पर इसे खरीद रखा है तो अब आप इसमें DCA करने के लिए Dogecoin को खरीद सकते है

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement