Crypto News
एलन मस्क हो सकते है डिफॉल्टर, ये है वजह – Elon Musk Twitter News Hindi
Published
5 months agoon
By
Bhanu saranElon Musk Twitter News: टेस्ला के CEO एलन मस्क ने जब से ट्विटर का टेकओवर किया है, तब से भी कुछ ज्यादा ही मुश्किलों में फसते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला उनके 13 बिलियन डॉलर के लोन से जुड़ा हुआ है।
असल में एलन को इसी महीने के अंत तक 13 बिलियन के लोन का पहला भुगतान करना है, यानी जो लोन एलन ने लिया है उसकी पहली किस्त चुकानी है। अब लोन लिया है तो उसको चुकाना भी पड़ेगा लेकिन यहीं मामला फंसता नजर आ रहा है।
क्या है पुरा मामला
पिछले साल 13 अप्रैल को एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था ये पुरी डील $44 अरब में पुरी हुई थी। जिसके लिए एलन ने 13 बिलियन डॉलर का लोन लिया था।
लेकिन उनकी कंपनी यानी ट्विटर का रेवेन्यू पिछले 1 साल में 40% गिर गया है। यानी जब से एलन ने ट्विटर की कमान संभाली है तब से ट्विटर और एलन दोनों का ग्राफ नीचे गिरता चला जा रहा है, ऐसे में ये देखना होगा की एलन ये रकम कैसे चुकाते हैं।
एलन मस्क ने बेचे बिटकॉइन
20 जुलाई 2022 को, दूसरी तिमाही की आय रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला ने अपने बिटकॉइन का 75% बेचा, जिसकी कीमत लगभग $936 मिलियन थी। अब एलन के पास बिटकॉइन भी काफी कम मात्रा में है क्योंकि वो अपने ज्यादातर बिटकॉइन बेच चुके है।
अब एलन इस परेशानी से बचने के लिए क्या-क्या कर रहे हैं ये भी जान लीजिए
एलेन टेस्ला के शेयरों को बेचकर पैसा इकट्ठा कर सकते हैं। इसके लिए एलेन को टेस्ला के शेयरों को ऊंचे दामों पर बेचना होगा, लेकिन फिलहाल टेस्ला का शेयर बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। इसके 1 साल के परफॉर्मेंस को देखें तो टेस्ला 1 साल में 62 फ़ीसदी टूट चुका है यानी अब इस शेयर में निवेशको का पैसा मात्रा 40 फीसदी के आसपास बचा हुआ है।
दूसरे उपाय पर नजर डालें तो ट्विटर का मैन सोर्स ऑफ इनकम उसको मिलने वाला है Advertisement है। इसमें पिछले कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है यानी पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया कंपनियों के बड़े ब्रैंड्स ने ट्विटर से मुंह मोड लिया है। जिसके कारण ट्विटर को भारी नुकसान हो रहा है।
अब एलन चाहे तो इन एडवर्टाइजमेंट कंपनियों को बंपर डिस्काउंट देकर लुभा सकते हैं अगर ये प्लान सक्सेसफुल होता है तो ट्विटर को फिर से पहले जैसे रेवेन्यू एडवर्टाइजमेंट से मिलने लगेंगे।
Elon Musk Twitter News
एलन ने हाल के दिनों में ट्विटर ब्लुटिक सब्सक्रिप्शन को लॉन्च किया था इसके लिए हर एक यूजर से आठ डॉलर का सब्सक्रिप्शन चार्ज लिया जा रहा था। लेकिन एलन के इस प्लान को उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला यानी ये प्लान उस लेवल का रेवेन्यू नहीं ला पा रहा है।
अब देखना होगा की एलन को कब तक इन झंझटों से राहत मिलती है। अब एलेन मस्क को कितना नुकसान हुआ है यह भी समझ लीजिए ट्विटर के सीईओ एलन मस्क को पिछले एक साल के दौरान 200 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है। नवंबर 2021 में इनकी संपत्ति 340 बिलियन डॉलर के करीब थी लेकिन साल 2022 के अंत तक इनकी संपत्ति में भारी गिरावट हुई और मास्क ने 200 अरब की संपत्ति गंवा दी।
एलन मस्क परिचय
एलन मस्क आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है इनकी शख्सियत ऐसी है की पूछिए मत, एलन मास्क ने दुनिया में सबसे कम समय में अपना रुतबा और अमीर बनने का सफर तय किया है। एलन Spacex के संस्थापक, सीईओ और मुख्य डिजाइनर भी है, वहीं एलन टैस्ला कंपनी के सह संस्थापक और CEO भी है, इनके पास OpenAI के सह अध्यक्ष की भी कमान है, एलन न्यूरोलिंक के सह संस्थापक और सीईओ भी है।
अब इनके नेटवर्थ की बात करें तो Bloomberg लीनियर इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति हैं, इनके पास 137 बिलियन की संपत्ति इस समय मौजूद है।