Bitcoin
फ्री बिटकॉइन कैसे कमाए 5 तरीके | Earn Free Bitcoin in Hindi
Published
10 months agoon
By
Bhanu saranवर्तमान में एक बिटकॉइन की कीमत 15 लाख रूपये है। कई विशेषज्ञों का कहना है कि सन् 2025 तक एक बिटकॉइन की कीमत दो करोड़ रुपए और सन् 2030 तक दस करोड़ रुपए तक भी पहुँच सकती है। तो अब जिन लोगों के पास बिटकॉइन खरीदने के लिए पैसे नहीं है वो ये जरुर सोच रहे होंगे की आखिर फ्री बिटकॉइन कैसे कमाए?
तो दोस्तों ऐसे में अगर आपको फ्री में बिटकॉइन कमाने का मौका मिले तो कितना अच्छा होगा। वैसे बिटकॉइन इतना मंहगा है की इसे कोई भी आपको फ्री में नहीं देना चाहेगा लेकीन कुछ ऐसी वेबसाइट या तरीके हैं जिनके माध्यम से आप बिलकुल फ्री में बिटकॉइन कमा सकते है।
तो दोस्तों इसिलिए आज की इस पोस्ट में मैं आपको फ्री में बिटकॉइन कमाने के कुछ तरीके बताने वाला हुं जिसमें से कुछ तरीके बिलकुल फ्री है तो कुछ तरीके ऐसे है जहां पर आपको निवेश भी करना पड़ सकता है। क्यों की दोस्तों आपको भी पता होगा की आजकल कोई चीज फ्री में नहीं मिलती और उपर से बिटकॉइन जैसी मंहगी चीज तो बिलकुल नहीं।
लेकीन इन सबके बावजूद कुछ कंपनियां और वेबसाइट ऐसी है जो अभी तक आपको फ्री बिटकॉइन कमाने का मौका दे रही है क्योंकी इन कंपनियों और वेबसाइट का बिजनेस मॉडल ही ऐसा है की आप लोगों को फ्री में बिटकॉइन देने के बावजूद भी इनको लाभ होता है।
तो दोस्तों मैं क्रिप्टो मार्केट में पिछले 7 सालों से काम कर रहा हूं और मैने शुरुआत में फ्री में बिटकॉइन देने वाली कई वेबसाइट पर काम किया जिनमें से कुछ ने मुझे बिटकॉइन दिया और कुछ वेबसाइट झुठी निकली जहां पर मैने सिर्फ़ मेरा समय बर्बाद किया। लेकीन आज की इस पोस्ट में मैं सिर्फ उन्हीं वेबसाइट या तरीकों के बारे में बात करने वाला हुं जिन्होंने मुझे फ्री में बिटकॉइन दिए और आज भी अपने यूजर्स को फ्री में बिटकॉइन दे रही है।
फ्री बिटकॉइन कैसे कमाए (5 तरीके)
जैसा की आप लोग जानते होंगे की 1 रुपए में 100 पैसे होते है उसी प्रकार 1 Bitcoin में 10 करोड़ सतोशी होते है। इन फ्री बिटकॉइन कमाने वाली वेबसाइट के माध्यम से आप ये सतोशी कमा सकते है लेकीन कुछ तरीकों से आप पुरा 1 बिटकॉइन भी फ्री में कमा सकते है। कुछ तरीके इस प्रकार है :
FreeBitco.in Website
ये एक गैंबलिग और लॉटरी वेबसाइट हैं जो 2013 से काम कर रही है। इस वेबसाइट पर आपको हर घंटे फ्री में बिटकॉइन क्लैम करने का मौका मिलता है लेकीन आपको यहां ज्यादातर समय बहुत कम मात्रा (0.00000012) में ही फ्री में बिटकॉइन मिलते हैं लेकीन अगर आपकी किस्मत अच्छी है तो आप यहां से ज्यादा बिटकॉइन भी जीत सकते है
इस वेबसाइट पर आप जो फ्री में बिटकॉइन कमाते हैं उनसे आप लॉटरी टिकट भी खरीद सकते है इस लॉटरी में आप 0.10 से 1 बिटकॉइन तक भी जीत सकते है इसके अलावा भी आप इस वेबसाइट पर Game खेलकर और भी कई तरीकों से फ्री बिटकॉइन कमा सकते है।
सबसे पहले आपको Freebitco.in वेबसाइट पर अकाउंट ओपन करना होगा जिसके लिए आपको सिर्फ एक Email Address की आवश्यकता होगी।
अकाउंट बनाने के बाद आप यहां से बिटकॉइन कमाना शुरु कर सकते है, कमाए हुए बिटकॉइन को आप सप्ताह में एक बार Withdraw कर सकते है जिसके लिए आपके पास एक Bitcoin Wallet Address होना चाहिए जो आप Binance या किसी दुसरे क्रिप्टो एक्सचेंज पर खाता बनाकर ले सकते है।
लेकीन आपको एक बात हमेशा याद रखनी है की इस वेबसाइट पर Game खेलने या लॉटरी में भाग लेने के लिए सिर्फ फ्री में कमाए हुए बिटकॉइन का ही इस्तेमाल करें, कभी भी यहां अपना बिटकॉइन डिपॉजिट ना करें।
GOSATS APP
Gosats एक ऐसा App है जहां से आप Shoping करके फ्री में बिटकॉइन कमा सकते है, वैसे आप साधारण शॉपिंग करते हैं तो आपको कुछ नहीं मिलता लेकिन Gosats के माध्यम से शॉपिंग करने पर आपको डिस्काउंट के रूप में फ्री बिटकॉइन मिल जाते हैं यहां मिलने वाला बिटकॉइन आपकी शॉपिंग अमाउंट का 2% से 10% के बीच हो सकता है।
जैसे की अगर आप Gosats पर 10,000 रुपए की शॉपिंग करते हैं तो यहां डिस्काउंट के रूप में आपको 200 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक का बिटकॉइन फ्री में मिल सकता है।इस App के साथ 50+ Brand ने Partnership कर रखी है जैसे Myntra, Zomatto, Olla, Uber, Adidas, Naykaa, Kfc, Flipcart आदी।
मान लीजिए आपको फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करनी है तो इसके लिए आपको Gosats App पर आना होगा और यहां से आप फ्लिपकार्ट का Voucher खरीद सकते है बाद में इस वाउचर से Flipcart पर शॉपिंग कर सकते हैं शॉपिंग करते ही आपके Gosats अकाउंट में फ्री बिटकॉइन मिल जाएंगे। और कुछ शॉपिंग वेबसाइट ऐसी है जो सीधे ही Gosats ऐप में ही ओपन हो जाएगी जिसके लिए आपको वाउचर खरीदने की भी आवश्यकता नहीं होगी।
Gosats पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक Mobile number और Email ID होनी चाहिए, यदि आपके पास ये दोनों चीजें हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1). सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर या इस Link पर क्लिक करके Gosats App को डाउनलोड करना होगा। अगर आप ये Refer Code “GSYG8020” यूज करते है तो आपको 5000 सतोशी बिलकुल फ्री मिल जाएंगे
स्टेप 2). App को ओपन करते ही आपको Mobile number डालने का ऑप्शन आएगा मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके फोन पर एक OTP मिलेगा जिसे वहां डाल देना होगा।
स्टेप 3). अगले पेज में आपको अपना पूरा नाम और Email ID देना होगा, फिर आपको एक ईमेल प्राप्त होगा जिसमें 6 अंकों का एक कोड होगा इस कोड के माध्यम से आपको अपना ईमेल Verify कर लेना होगा।
स्टेप 4). अब आप प्रोफाइल में जाकर अपना बिटकॉइन एड्रेस सेव कर सकते हैं और फ्री बिटकॉइन कमाने के लिए शॉपिंग शुरू कर सकते हैं।
Refer करके बिटकॉइन कमाओ
अगर आपके Bitcoin खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आप क्रिप्टो एक्सचेंज को अपने दोस्तों को या कहीं पर भी Refer करके भी बिटकॉइन कमा सकते हैं। जब आपका दोस्त जिसे आपने क्रिप्टो एक्सचेंज रेफर किया है वह ट्रेडिंग करता है तो उसकी ट्रेडिंग फीस का कुछ प्रतिशत आपको अपने उसी एक्सचेंज के अकाउंट में मिल जाता है।
जैसे कि आप यहां देख सकते हैं मैंने अभी तक Binance एक्सचेंज को 74 दोस्तों को रेफर किया है जिससे मुझे 0.0139 बिटकॉइन मिले है जिनकी आज के समय में कीमत 20,000 रुपए के आसपास है।
अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ इन क्रिप्टो एक्सचेंज को रेफर करके फ्री में बिटकॉइन कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपका भी इन एक्सचेंज के ऊपर अकाउंट होना जरूरी है सभी प्रसिद्ध क्रिप्टो एक्सचेंज के लिंक नीचे दिए गए हैं जहां से आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।
इन एक्सचेंज पर अकाउंट बनाने के बाद में आपको भी आपका रेफर लिंक मिल जाएगा जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
निवेश करके बिटकॉइन कमाने के तरीके
जैसा की आप सब लोग जानते ही होंगे की फ्री में कोई भी चीज बहुत कम मात्रा में मिलती है लेकीन निवेश करके आपको ज्यादा लाभ होने की संभावना रहती है। वैसे तो निवेश करके बिटकॉइन कमाने के मार्केट में कई सारे प्लान मौजूद है कई सारी कंपनियां और वेबसाइट है जो यह दावा करती है कि हमारे प्लेटफार्म पर निवेश करके बिटकॉइन कमा सकते हो, लेकिन मैं आप लोगों को बता दूं कि ये सारी कंपनियां और वादे झूठे हैं।
निवेश करके बिटकॉइन कमाने के तीन ही सबसे बढ़िया और वैध तरीके हैं, जहां से आप अपने निवेश के हिसाब से कम या फिर ज्यादा बिटकॉइन Earn कर सकते हैं
MINING से बिटकॉइन कमाए
नए बिटकॉइन को Bitcoin Mining के माध्यम से ही पैदा किया जाता है, बिटकॉइन माइनिंग काफी जटिल प्रक्रिया है जिसमें काफी सारी कंप्यूटिंग पावर या मशीनरी की आवश्यकता होती है यह कंप्यूटिंग पावर बिटकॉइन ट्रांजैक्शन को अप्रूव करती है जिसके बदले में कंप्यूटिंग पावर या मशीनरी के मालिक को इनाम के तौर पर बिटकॉइन मिलते हैं
लेकिन यह मशीनरी काफी महंगी होती है और इसको चालू रखने के लिए काफी सारी बिजली की भी आवश्यकता होती है, इस मशीनरी को स्थापित करने के लिए तकनीकी की जानकारी होना भी जरूरी है। लेकिन आप यहां पर अपने निवेश के हिसाब से जितने चाहे उतने बिटकॉइन कमा सकते हैं।
BITCOIN STAKING
बिटकॉइन स्टैकिंग भी Bitcoin कमाने का एक अच्छा जरिया है जिसमें आप अपने बिटकॉइन को लॉक करके उस पर बिटकॉइन के रूप में ही ब्याज कमा सकते हैं। आप किसी भी क्रिप्टो एक्सचेंज पर बिटकॉइन की Staking कर सकते हैं।
जैसे कि मान लीजिए आपके Binance Account में एक बिटकॉइन है और अगर आप उसे एक साल के लिए स्टेक करते हैं तो आपको सालाना 2% तक का ब्याज मिलता है, तो इस लिहाज से आपको एक साल बाद 0.02 बिटकॉइन ब्याज के रूप में मिलता है।
COIN M FUTURE TRADING
Coin M Future Trading एक ऐसा तरीका है जिसमें आप अपने बिटकॉइन्स के ऊपर Future Trading कर सकते हैं। जिसमें आपको अनुमान लगाना होता है की भविष्य में बिटकॉइन की कीमत ऊपर जाएगी या नीचे जाएगी। अगर आप की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो उसी अनुपात में आपको बिटकॉइन मिलते हैं।
लेकिन दोस्तों फ्यूचर ट्रेडिंग काफी जोखिम भरी होती है जिसमें अगर आप की भविष्यवाणी गलत साबित होती है तो उसी अनुपात में आपके बिटकॉइन कम भी होने लगते हैं इसलिए अगर आप फ्यूचर ट्रेडिंग करना ही चाहते हैं तो इससे पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए। इसके लिए आप Youtube पर “Future Trading Smart Baba” टाइप करके सर्च कर सकते हैं।
बिटकॉइन एक वर्चुअल यानी कि आभास क्रिप्टो करेंसी है जिसे किसी भी देश की सरकार कंट्रोल नहीं कर सकती। हालांकि भारत में बिटकॉइन लीगल नहीं है लेकिन भारत सरकार ने इस पर पाबंदी भी नहीं लगाई है।
बिटकॉइन को लीगल टेंडर या कानूनी दर्जा देने वाला अल सल्वाडोर दुनिया का पहला देश बन गया है, यह एक सेंट्रल अमेरिकी देश है जहां पर अब बिटकॉइन से लेनदेन करने की मान्यता मिल चुकी है।
अगर आप अपनी शॉपिंग Gosats App का इस्तेमाल करके करते हैं तो आपको कैशबैक के तौर पर फ्री में बिटकॉइन मिलते हैं।
भारतीय बाजार में Wazirx और Coindcx बेस्ट बिटकॉइन ऐप है जबकि इंटरनेशनल बाजार की बात करें तो Binance App सबसे बेस्ट बिटकॉइन ऐप है
सारांश
तो दोस्तों ऊपर आपको फ्री में बिटकॉइन कमाने और साथ ही निवेश करके बिटकॉइन कमाने के बारे में जानकारी दी गई है । आप ऊपर बताए गए तरीके से बिटकॉइन कमा सकते हैं। और अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि फ्री में आपको बिटकॉइन की इतनी मात्रा प्राप्त नहीं होगी कि आप अच्छी खासी कमाई कर सके। लेकिन यदि आप निवेश करके बिटकॉइन कमाना चाहते हैं तो आप एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।