Meme Token
Lovely inu Coin Price Prediction: कीमत भविष्यवाणी 2023, 2024, 2025
Published
11 months agoon
By
Bhanu saranLovely inu coin Price Prediction: अगर आप लवली इनु कॉइन में निवेश कर चुके है, या करने की सोच रहे हैं तो आपको लवली इनु कीमत भविष्यवाणी 2023, 2024, 2025 का भी जरुर पता होना चाहिए. ताकी आप नुकसान से बच सको और अधिकतम लाभ प्राप्त कर सको.
Cryptopur पर बताई गई किसी भी क्रिप्टो भविष्यवाणी को निवेश का आधार ना मानें, ये सिर्फ एक अनुमान है
लवली इनु ने शुरुआती दिनों में अपनी वेबसाइट पर एक टेगलाइन लिख रखी थी, की 2021 के लास्ट तक एक लवली इनु कॉइन की कीमत $1 तक जाएगी. जिसकी वजह से ये कॉइन काफी प्रसिद्ध हो गया और इसका अच्छा खासा मार्केट केप भी बन गया था.
हालांकी लवली इनु की टीम का ये वादा झुठा साबित हुआ लेकीन फिर भी इसने अपने निवेशकों को काफी अच्छा मुनाफा दिया.
लवली इनु मार्च 2021 में लांच हुआ था जिस समय उसकी सप्लाई 100 ट्रिलीयन थी. इसने अपने शुरुआती निवेशकों को बंपर Profit दिया था. हालांकी Coinmarketcap पर आपको इसका कम डेटा मिलेगा क्योंकी ये अगस्त 2021 में यहां लिस्ट किया गया था.
Lovely inu Coin क्या है?
लवली इनु एक Meme Token क्रिप्टोकरेंसी है क्योंकि ये शुरुआत में इसी तर्ज पर लांच हुआ था. लेकीन अब ये एक Defi Coin भी है क्योंकि इसने अपना Lovely Swap भी जारी कर दिया है. साथ ही अब इसकी खुद की Blockchain भी आने वाली है.
पहले लवली इनु कॉइन की Total supply 100 ट्रिलीयन थी जिसमें से अब तक 25 ट्रिलीयन कॉइन Burn किए जा चुके है अब लवली इनु की टोटल सप्लाई 75 ट्रिलीयन है.
Coin | Lovely inu |
Rank | #2684 |
Marketcap | $5.7 Million |
Total Suppy | 75 Trillion |
Circulating Supply | 70 Trillion |
Twitter Account | @Lovely_Finance |
Lovely inu Coin Ecosystem
वैसे तो लवली इनु मीम टोकन के रुप में लांच हुआ था. लेकीन बाद में धीरे धीरे लवली इनु की टीम ने Lovely inu coin का काफी बडा़ Ecosystem बना दिया. जिसमें कई तरह के उत्पाद शामिल है
- Lovely Swap – यह Pancakeswap की तरह एक Decentralized Exchange है जहां आप काफी सारी क्रिप्टो में ट्रेडिंग और स्टेकिंग कर सकते है.
- Lovely Wallet – बाकी क्रिप्टो वॉलेट की तरह ये भी एक क्रिप्टो वॉलेट है जहां आप क्रिप्टो को स्टोर कर सकते है.
- Lovely Launchpad – इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से नई क्रिप्टोकरेंसी को लांच किया जाता है
- Lovely Exchange – यह एक Binance के जैसे ही एक Centralized Exchange है जो अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है.
Lovely Inu Coin Price Inr
Lovely inu Coin Price Prediction
Lovely inu coin ने अपने Presale निवेशकों को 200 से 300 गुना तक का रिटर्न दिया था. और लॉन्च होने के बाद भी ये Coin 50 से 60 गुना तक बढा था.
इसके अलावा 2022 में जब सभी क्रिप्टो की कीमतें गिर रही थी तो Lovely inu ने 24 गुना का रिटर्न दिया था, क्योंकि ये एक महीने में 10 Exchange पर लांच हुआ था.
इसलिए अगर Lovely inu की टीम ऐसी कोई बडी़ घोषणा कर देती है, तो ये कॉइन एक ही महीने में कई गुना का रिटर्न दे सकता है. क्योंकि अभी इसकी मार्केट केप कम है साथ ही Lovely की Community भी काफी बडी़ है.
लेकीन फिर भी यहां हम आपको कुछ संभावित Lovely inu coin कीमत भविष्यवाणी बता रहे है
Year | Minimum Price | Maximum Price |
2023 | $0.00000005 | $0.00000020 |
2024 | $0.00000015 | $0.00000060 |
2025 | $0.00000045 | $0.00000200 |
Lovely inu Coin Price Prediction 2023
Lovely inu Coin के Roadmap के अनुसार, साल 2023 में खुद की Blockchain लाने वाले है और Centralized Exchange भी लांच करने वाले है.
क्रिप्टो एक्सपर्ट और Lovely inu Coin कीमत भविष्यवाणी 2023 के अनुसार, इस साल Lovely की अधिकतम कीमत $0.00000020 और न्युनतम $0.00000005 तक जा सकती है.
Lovely Inu Coin कीमत भविष्यवाणी 2024
साल 2024 में Bitcoin Halving होने वाली है और इस समय क्रिप्टो बाजार में एक बुल सीजन आता है जिस समय हर क्रिप्टो की कीमत में इजाफा होता है.
क्रिप्टो एक्सपर्ट और Lovely inu Coin कीमत भविष्यवाणी 2024 के अनुसार, साल 2024 में Lovely की अधिकतम प्राइस $0.00000060 और न्युनतम $0.00000015 तक जा सकती है.
Lovely Inu Coin Price Prediction 2025 कीमत भविष्यवाणी
आज तक क्रिप्टोकरेंसी के इतिहास में देखा गया है, की Bitcoin Halving Year के अगले साल बिटकॉइन के साथ साथ बाकी सभी क्रिप्टो भी अपने ATH बनाती है.
इसलिए क्रिप्टो एक्सपर्ट और Lovely inu Coin price भविष्यवाणी 2025 के अनुसार, साल 2025 में Lovely की अधिकतम प्राइस $0.00000200 और न्युनतम $0.00000045 तक जा सकती है.
>> Shiba inu Price Prediction 2025 Inr
>> Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2025 Inr
>> Bitgert Price Prediction 2025 Inr
>> BTTC कीमत भविष्यवाणी 2025 Inr
क्या Lovely inu 1 रुपए तक पहुंच पाएगा
वैसे तो लवली इनु टीम ने कई महीनों तक अपनी वेबसाइट पर लिख रखा था, की “2021 के लास्ट तक एक लवली इनु कॉइन की कीमत $1 होगी” लेकीन ऐसा संभव ना हो पाया तो उन्होने उस लाइन को ही वेबसाइट से हटा दिया.
अब अगर बात करें Lovely inu coin price के 1 रुपए तक जाने की तो इसके लिए 75 ट्रिलीयन की सप्लाई बहुत ज्यादा है. अगर Lovely inu Coin की 99.9% सप्लाई को Burn कर दिया जाए, तो हो सकता है 2025 तक लवली इनु 1 रुपए तक पहुंच जाए.
किसी भी Coin के Binance पर लिस्ट होने के लिए बहुत बडी़ Community के साथ साथ मार्केट केप भी बडी़ होनी चाहिए, जबकी लवली इनु की अभी इतनी बडी़ Community और Market cap नहीं है, इसलिए फिलहाल तो ये Binance पर लिस्ट होने योग्य नहीं लगता!