Connect with us

Shiba inu

जानिए Shiba inu Coin 10 पैसे, 1 रुपए या $1 तक कब पहुंच सकता है

Published

on

shiba inu coin price in inr

आज तक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में Shiba inu coin ने अपने निवेशकों को जितना जल्दी और जितना बड़ा लाभ दिया है, उतना लाभ बाकी कोई क्रिप्टोकरेंसी नहीं दे पाई है! इसलिए बहुत सारे निवेशक अब शीबा इनु से बडी़ उम्मीद लगाए बैठे है। जैसे Shiba inu coin 10 पैसे या 1 रुपए कब होगा, क्या शीबा इनु का सिक्का $1 तक पहुंच जाएगा?

हालांकी 2022 की शुरुआत से Shiba inu की कीमत लगातार गिरती जा रही है, ऐसा सिर्फ शीबा इनु कॉइन के साथ नहीं हो रहा है बल्कि पूरी क्रिप्टो करेंसी मार्केट ही गिरती जा रही है। जो इस मार्केट का एक सामान्य चक्र होता है।

शीबा इनु $1 कब जाएगा?

Shiba inu coin की वर्तमान Circulating Supply 550 ट्रिलीयन है। ये सप्लाई किसी एक के पास ना होकर 1.2 मिलीयन होल्डर्स के पास है। इनके अलावा भी लाखों यूजर्स ने Centralized Exchange पर भी शीबा इनु को होल्ड कर रखा है। साथ ही शीबा इनु कॉइन की मार्केट केप $5 बिलीयन के आसपास है।

अब अगर शीबा इनु कॉइन को $1 तक पहुंचाना है, तो इसके लिए इसकी Marketcap को $550 ट्रिलीयन तक जाना होगा, जो की असंभव है। क्योंकि फिलहाल तो पुरा क्रिप्टो करेंसी मार्केट ही 900 बिलियन डालर का है! और 2021 के बुल सीजन में यह 3 ट्रिलियन के आसपास गया था।

वर्तमान में दुनिया की टॉप 10 कंपनियों की टोटल मार्केट कैप मात्र 10 ट्रिलियन डॉलर है, तो इस लिहाज से शीबा इनु जैसी क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 550 ट्रिलियन होना नामुमकिन है।

अगर एक दूसरा पहलू देखें जिसमें Shiba inu की 99% सप्लाई को Burn कर दिया जाए तो शीबा इनु का सिक्का $1 जा सकता है। लेकीन ऐसा करना भी असंभव है क्योंकि शीबा इनु की ये सप्लाई 1.2 मिलियन होल्डर के पास है जिसे कोई भी Burn करना नहीं चाहेगा।

क्या शीबा इनु 1 रुपए तक पहुंच जाएगा?

शीबा इनु कॉइन को 1 रुपए तक जाने के लिए उसे अपने वर्तमान प्राइस से 1500 गुना बढ़ना होगा। और जब ये 1500 गुना बढेगा तो इसका मार्केटकैप 5 ट्रिलियन डॉलर के आस पास होगा जो की आने वाले दो तीन दशक तक तो असंभव सा लगता है।

अगर आने वाले सालों में पूरा क्रिप्टोकरंसी मार्केट 20 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो जाए, और तब तक शीबा इनु की अच्छी खासी Burning भी हो जाए, तो थोड़ी संभावनाएं बनती है कि यह एक रुपए तक जा सकता है।

Shiba inu coin 10 पैसे तक पहुंच सकता है?

शीबा इनु कॉइन के 10 पैसे तक जाने की काफी ज्यादा संभावनाएं है। अगर इसे 10 पैसे तक लेकर जाना है तो इसके Marketcap को 700 बिलीयन डॉलर तक ले जाना होगा। जो की संभव हो सकता है क्योंकि 2021 के क्रिप्टो बुल सीजन में इथेरियम का मार्केट कैप 500 बिलीयन डॉलर तक चला गया था।

हालांकि हम शीबा इनु की तुलना एथेरियम से नहीं कर रहे हैं लेकीन समय के साथ क्रिप्टोकरंसी मार्केट में कुछ भी हो सकता है।

Shiba inu को 10 पैसे तक जाने के लिए ये काम करना जरूरी है :

  • Burning : शीबा इनु को 10 से 30% तक Burn करना होगा तभी 10 पैसे तक जाना संभव होगा।
  • Dovelopment : शीबा इनु को लगातार अपने Project में काम करने होंगे जैसे Shibarium का विकास करना!
Shiba inu coin 1 rupee kab hoga

ये भी जरुर पढें

Dogecoin मूल्य भविष्यवाणी 2023-2025

Bitgert मूल्य भविष्यवाणी 2022-2025

BTTC मूल्य भविष्यवाणी 2023-2025

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की क्या शीबा इनु 10 पैसे, 1 रुपए या $1 जा सकता है या नहीं। अगर आपको ये जानकारी पसंद आइ हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजिए।

अब तक शीबा इनु ने जिस तरह से काम किया है उस लिहाज से शीबा इनु का भविष्य काफी अच्छा लग रहा है, अगर शीबा इनु की ब्लॉकचैन Shibarium सही से Dovelope होती है तो शीबा इनु से भविष्य में हमें अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

जब क्रिप्टो करेंसी का बुल सीजन आएगा तब शीबा इनु के बढने की संभावना है, क्रिप्टो बुल सीजन Bitcoin की हाल्विंग के आस पास आता है अगली हाल्विंग 2024 में होगी!

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement