Connect with us

Price Prediction

शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2023, 2024, 2025, 2030 – Price Prediction

Published

on

क्या shiba inu coin $1 तक पहुंच जाएगा

Shiba inu Price Prediction INR: अगर आप शीबा इनु कॉइन में निवेश कर चुके है या निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके मन में ऐसे सवाल जरुर आते होंगे कि क्या शीबा इनु कॉइन की कीमत 1 रुपये तक पहुंच सकती है? शीबा इनु कॉइन $1 कब होगा? शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2025 में क्या होगी? क्या Shiba inu coin में निवेश करना चाहिए?

तो प्यारे निवेशकों चिंता मत करो क्यों की आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन सभी सवालों के जवाब अच्छी तरीके से विश्लेषण करके देने वाला हूं। इस पोस्ट को पुरा पढने के बाद आपको शीबा इनु कीमत की भविष्यवाणी 2023 से लेकर 2030 तक का काफी सटीक अंदाजा लग जाएगा।

शीबा इनु कॉइन का इतिहास

शीबा इनु कॉइन को अगस्त 2020 में बनाया गया था तब से लेकर 29 जनवरी 2021 तक शीबा इनु के एक कॉइन की कीमत $0.0000000001 के आप पास थी फिर मई 2021 में इसकी कीमत $0.000035 हो गई जो की 3,50,00000% की वृद्धि थी। इसका अर्थ ये हुआ की जिसने शीबा इनु कॉइन में अगस्त 2020 से जनवरी 2021 के बीच 100 रुपये का भी निवेश किया होता तो मई 2021 में ये 100 रुपये बढकर 3 करोड़ 50 लाख रुपये हो गए होते।

इतना ही नहीं अक्टूबर 2021 में शीबा इनु कॉइन की कीमत $0.000079 पहुंच गई जो की शुरुआती कीमत से लगभग आठ करोड़ प्रतिशत की वृद्धि थी मतलब की सिर्फ 2 साल में ही लोगों का पैसा आठ लाख गुना हो गया। इतनी बडी़ और जल्दी वृद्धि आज तक किसी भी क्रिप्टो करैंसी में देखने को नहीं मिली है।

जिस समय शीबा इनु में ये वृद्धि देखने को मिली हालांकी उस समय तक शीबा इनु का ज्यादा Usecase भी नहीं था सिर्फ मजाक के तौर पर बनाया गया एक Meme Token था। लेकीन फिर धीरे धीरे शीबा इनु के कई सारे Usecase भी बनाए गए जैसे की शीबा इनु कॉइन को Payment के तौर पर इस्तेमाल करना, Shibawap और Shibarium आना, शीबा इनु का गेम Shiba Eternity आदी।

NameShiba inu
SymbolSHIB
Rank14
Markert Cap$6B
ATH$0.00008
ATL$0.00000000001
Curculating Supply549 Trillion
Total Supply589 Trillion

शीबा इनु सिक्के का भविष्य क्या है

Shiba inu कीमत भविष्यवाणी 2023, 2024, 2025 जानने से पहले ये जानना बहुत ही जरुरी है की क्या आखिर कभी शीबा इनु कॉइन की कीमत बढ पाएगी? तो इसका साधारण सा जवाब है की हां बिलकुल बढ पाएगी क्यों की वर्तमान में शीबा इनु कॉइन बहुत प्रसिद्ध क्रिप्टो करेंसी बन चुका है। कुछ इन कारणों की वजह से भविष्य में Shiba inu coin की कीमत बढ सकती है

  • Usecase : वर्तमान में शीबा इनु कॉइन के Usecase लगातार बढ रहे है इसलिए शीबा इनु का उपयोग जैसे जैसे बढता जाएगा वैसे वैसे इसकी कीमत भी बढती जाएगी।
  • Burn : शीबा इनु की हर Trasaction पर कुछ मात्रा में Shib Coin को Burn कर दिया जाता है जिससे बाजार में उपलब्ध कॉइन की संख्या लगातार घटती जा रही है।
  • Whales : शीबा इनु कॉइन Top 10 Etherium Whales का दुसरा पंसदीदा Coin है, चुंकी Whales बहुत बडी़ मात्रा में किसी भी Coin को खरीदते है तो इस हिसाब से कीमत बढना तय है।

शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2023

शीबा इनु के Technical और Fundametal Analysis के Shiba inu Price Prediction inr के मुताबिक साल 2023 में शीबा इनु का अधिकतम प्राइस 0.0030 रुपये और न्युनतम प्राइस 0.0005 तक पहुंच सकता है।

शीबा इनु मुल्य पुर्वानुमान 2024

जैसा की आपको पता होगा की 2024 में Bitcoin की चौथी Halving होने वाली है और जैसा की देखा गया है की Halving के बाद Bitcoin के साथ साथ बाकी क्रिप्टो करेंसी की कीमत काफी रफ्तार पकड़ लेती है मतलब क्रिप्टो मार्केट का बुल सीजन शुरु हो जाता है।

Shiba inu के Analysis और बुल सीजन के मुताबिक इसकी कीमत 2024 के अंत तक 0.02 रुपये तक पहुंच सकती है जो वर्तमान प्राइस से 20 गुना ज्यादा है मतलब की अगर आप आज 1000 रुपये निवेश करते है तो 2024 के लास्ट तक 20,000 बन सकते है।

शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2025

शीबा इनु की कीमत पिछले तीन सालों की तुलना में 2025 में काफी तेजी से बढती नजर आएगी क्योंकि हर बार देखा गया है की Bitcoin Halving के अगले साल सभी क्रिप्टो करेंसी अपना नया ATH बनाती है।

क्रिप्टो एक्सपर्ट और शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2025 के अनुसार, Shiba inu coin का पिछला ATH 0.006 रुपये था जो 2025 में टूट सकता है और शीबा इनु एक नया ATH बना सकता है जो लगभग 0.010 रुपये के आस पास हो सकता है।

शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2026

काफी सारे लोग और वेबसाइट हर साल शीबा इनु की कीमत को बढता हुआ ही दिखाते हैं जबकी सचाई ये है की जो भी चीज उपर जाती है उसे नीचे भी आना होता है यही संसार का नियम है।

Crypto Market का एक चार साल का चक्र होता है जिसमें पहले तीन साल हर क्रिप्टो की कीमतें बढती है और अगले एक साल धीरे धीरे कीमतें गिरती है क्योंकि लोग यहां से Profit Book करते है क्रिप्टो को बेचते है।

इसलिए अगर इन क्रिप्टो चक्र के मुताबिक देखें तो 2026 में Shiba inu की कीमत बढने की बजाय उल्टा गिर सकती हैं जो न्युनतम 0.003 रुपये के आसपास आ सकती है।

शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2027

शीबा इनु कॉइन की कीमत में 2027 में फिर से वृद्धि देखने को मिल सकती है क्योंकि क्रिप्टो मार्केट का फिर से नया चक्र शुरु हो जाएगा। 2027 में शीबा इनु की न्यूनतम प्राइस 0.003 रुपये और अधिकतम 0.015 रुपये हो सकती है।

अगर आने वाले सालों में Shiba inu में और भी ज्यादा सुधार किये जाए या Usecase को बढाया जाए या Burning ज्यादा की जाए तो संभव है की कीमतें और भी ज्यादा हो सकती है।

Shiba inu Price Prediction 2030 inr

क्रिप्टो एक्सपर्ट्स के मुताबिक साल 2030 में शीबा इनु की कीमत कम से कम 0.05 रुपये हो सकती है लेकीन तब तक काफी बडी़ संख्या में शीबा इनु कॉइन Burn कर दिए जाएंगे उस लिहाज से इसकी कीमत 10 पैसे तक या इससे अधिक भी हो सकती है।

क्या शीबा इनु 1 रुपए पहुंच पाएगा?

Shiba inu की वर्तमान Supply 549 ट्रिलीयन है अगर शीबा इनु को 1 रुपये का करना हैं तो 549 ट्रिलीयन रुपयों की जरुरत होगी जो की असंभव लगता हैं। फिलहाल पुरा क्रिप्टो बाजार ही 1 ट्रिलीयन डॉलर का हैं मतलब की 83 ट्रिलीयन रुपये।

हा अगर आने वाले सालों में बहुत ज्यादा शीबा इनु कॉइन Burn कर दिए जाते है और Supply 50 से 100 ट्रिलीयन के आस पास आ जाए तो शीबा इनु 1 रुपए जाना संभव है लेकीन इतनी ज्यादा मात्रा में Supply Burn करने के काफी कम आसार है।

क्या शीबा इनु $1 तक पहुंच जाएगा?

Shiba inu की वर्तमान समय की मौजुद Supply के साथ इसकी कीमत $1 तो क्या 1 रुपए तक भी नहीं पहुंच सकती, क्योंकि अभी Shiba की सप्लाई 549 ट्रिलीयन है इसलिए शीबा इनु की कीमत को $1 तक ले जाने के लिए 549 ट्रिलीयन डॉलर की जरुरत होगी जो की असंभव है।

दुसरी बात शीबा को $1 तक जाने के लिए 1,00,00,000% की वृद्धि करनी होगी जो की असंभव है क्योंकि Shiba inu पहले ही लाखों गुना वृद्धि कर चुका है।

शीबा इनु सिक्के का भविष्य क्या है?

क्रिप्टो की दुनिया की बडी़ बडी़ Whale का शीबा इनु एक पसंदीदा कॉइन है साथ ही पिछले कुछ सालों से शीबा इनु की कीमत लगातार बढती जा रही है और इसके Usecase भी बढते जा रहे है वैसे तो शीबा इनु Meme Token के रुप में शुरु हुआ था लेकीन धीरे धीरे इसने अपनी छवी को बदल दिया है इस लिहाज से शीबा इनु सिक्के का भविष्य काफी अच्छा हो सकता है।

ये भी जरुर पढें:-

BTTC कीमत भविष्यवाणी 2023 – 2030

BITGERT कीमत भविष्यवाणी 2023 – 2030

Dogecoin Price Prediction INR

सारांश

अगर आपने शीबा इनु में निवेश कर रखा है या करने की सोच रहे है तो एक बात आपको हमेशा ध्यान रखनी चाहीऐ की Crypto Market बहुत जोखिम भरा है इसके बाद भी अगर ऐसे कॉइन की बात करें जिसने Meme Token के रुप में शुरुआत की थी तो वहां निवेश करने से पहले आपको एक बार अच्छे से शौध जरुर कर लेना चाहिए। यहां आप बहुत ज्यादा लाभ कमा सकते है तो उतना ही नुकसान होने की भी संभावना रहती है।

शीबा इनु ही नहीं सभी क्रिप्टो करेंसी 2022 की शुरुआत से गिरना शुरु हो चुकी है, क्योंकि क्रिप्टो बाजार का एक चार साल का चक्र होता है जिसमें पहले दो साल सभी क्रिप्टो की कीमतें बढती है और अगले दो साल सभी क्रिप्टो गिरने लगती है क्योंकि निवेशक यहां से Profit Booking करते है

शीबा इनु एक ERC 20 टोकन है जो इथेरियम नेटवर्क पर काम करता है, शीबा इनु के डवलपर ने इसे सिर्फ मजाक के तौर पर बनाया था लेकीन आज इसे कई जगह डिजीटल पैंमेट में इस्तेमाल किया जा रहा है

शीबा इनु का मालिक या जिसने इसे बनाया वो रयोशी नाम से जाने जाते है, जैसे Bitcoin के निर्माता आज तक गुमनाम है उसी तरह शीबा इनु का मालिक रयोशी भी एक गुमनाम व्यक्ति है

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement