Shiba inu
क्या शीबा इनु 1 रुपए तक पहुंच जाएगा – Will Shiba inu reach 1 Rupee
Published
11 months agoon
By
Bhanu saranशीबा इनु ने मात्र एक साल में ही अपने निवेशकों को लाखों गुना का रिटर्न दिया था. तो अब निवेशकों के मन में एक सवाल होगा की क्या शीबा इनु 1 रुपए तक पहुंच जाएगा?
शीबा इनु 1 रुपये तक जाना फिलहाल तो असंभव हैं लेकीन आने वाले कुछ सालों में या फिर कुछ स्थितियों में ये 1 रुपये तक पहुंच भी सकता हैं।
आइये बताते हैं की आने वाले कुछ सालों (5 से 10 साल) में या किन स्थितियों में शीबा इनु 1 रुपये तक पहुंच सकता हैं। लेकीन उससे पहले आपको शीबा इनु के बारे में ये बातें जानना बेहद जरुरी हैं तभी आपको शीबा इनु के 1 रुपये तक जाने वाला मामला सही से समझ आएगा।
- Shiba inu अगस्त 2020 में बनाया गया था तब इसकी शुरुआती सप्लाई 1000 ट्रिलीयन थी।
- इसके बाद मई 2021 में शीबा इनु के founder ने शीबा की आधी सप्लाई (500 ट्रीलीयन) इथेरीयम के को फाउंडर Vitalik buterin को भेज दिया।
- इसके बाद vitalik ने 10% यानी 50 ट्रिलीयन शीबा इनु भारत के कोविड फंड में भेज दिए और बाकी 450 ट्रिलीयन शीबा इनु को Burn कर दिया।
- अब 500 ट्रिलीयन सप्लाई Shiba inu के फाउंडर के पास रह गई और 50 ट्रिलीयन india covid relief fund में, कुलमिलाकर इन सबके बाद Shiba inu की सप्लाई 550 ट्रिलीयन रह गई।
- फिर धीरे धीरे Shiba inu के कुछ और प्रोडक्ट भी लॉंच हुए जिनके माध्यम से भी लगभग 1 ट्रिलीयन शीबा इनु Burn हो गए।
- आज के समय में शीबा इनु की सप्लाई 549 ट्रिलीयन हैं।
- आज के समय में Shiba inu की कीमत 0.00068 हैं
क्या शीबा इनु 1 रुपए तक पहुंच जाएगा
अब काम की बात करते हैं 549 ट्रिलीयन सप्लाई के बाद अगर शीबा इनु को 1 रुपये का करना हैं तो 549 ट्रिलीयन रुपयों की जरुरत होगी जो की असंभव लगता हैं। फिलहाल पुरा क्रिप्टो बाजार ही 1 ट्रिलीयन डॉलर का हैं मतलब की 83 ट्रिलीयन रुपये।
अगर आने वाले कुछ सालों में पुरी क्रिप्टो मार्केट 10 ट्रिलीयन डॉलर से अधिक हो जाती हैं और तब तक शीबा इनु को लेकर लोगों की दिलचस्पी रहती हैं और साथ ही शीबा इनु की Burning भी लगातार जारी रहती हैं तो हो सकता हैं की Shiba inu 1 रुपये के आसपास जा सकता है।
शीबा इनु को 1 रुपये तक जाने के लिए उसे अपनी वर्तमान कीमत से 120000% की व्रध्दि दिखानी होगी मतलब की शीबा की कीमत को 1200 गुना होना होगा, जो की बिना किसी बडी़ Burning के बहुत मुश्किल लगता हैं।
ये भी जरुर पढें :-
Shiba inu कीमत भविष्यवाणी 2023 -2030
Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2023 – 2030
सारांश
अभी शीबा इनु के जो प्रोडक्ट चल रहे हैं जैसे shiba swap, shiba Eternity इनसे जो शीबा इनु की Burning हो रही हैं वो काफी धीमी और कम हो रही हैं, इसलिए अगर शीबा इनु को 1 रुपये तक पहुंचना हैं तो इसके लिए शीबा इनु की बडी़ Manual Burning करना जरुरी बन जाता हैं।
दुसरी बात क्रिप्टो मार्केट में हमें बाकी मार्केट की तुलना में सबसे अच्छी व्रध्दि देखने को मिलती हैं तो फिर हमें ज्यादा लालच नहीं करना चाहीए और शीबा इनु के 1200 गुना बढने के सपने भी नहीं देखने चाहीऐ!
ये भी पढें :-
क्या क्रिप्टो से 5 साल में करोड़पति बन सकते हैं
बिटकॉइन का भविष्य 2023 में क्या होगा?
Shiba inu को 1 रुपये तक जाने के लिए उसे अपनी वर्तमान कीमत से 120000% की व्रध्दि दिखानी होगी मतलब की शीबा की कीमत को 1200 गुना होना होगा, जो की बिना किसी बडी़ Burning के बहुत मुश्किल लगता हैं।
शीबा इनु की वर्तमान market cap $7 Billion हैं शीबा इनु की कीमत को $1 तक ले जाने के लिए इसकी market cap को 89000 गुना यानी की $623 Trillion होना होगा जो की असंभव हैं क्योंकि Apple जैसी प्रसिध्द कंपनी का market cap भी मात्र $2.20 Trillion हैं!
शीबा इनु की 2023 में Shibarium Blockchain लांच होने वाली है, जिसके बाद शीबा इनु का भविष्य काफी अच्छा हो सकता है!
शीबा इनु सिक्के का मुल्य 2025 में वर्तमान कीमत से 20 से 50 गुना हो सकता हैं जो की $0.00050 के आस पास जा सकता हैं!
Wazirx और Binance जैसे कई एक्सचेंज पर खरीद सकते हो!
Rishi Kumar
October 25, 2022 at 3:49 am
Yes Ja Sakta Hai Shiba Inu 1 Rupees Posible
Manas Kumar Rout
October 25, 2022 at 4:11 am
Baba bhaya may aapki bahut badi fan hu. Mera bahut loss hua crypto pe . Aapse to baat nahi ho sakti, aap bhagwan jaisa kahete ho aisa hi hota hai bhaiya. Aap se ek request hai aap se kaise baat ho sakti hai kyun ki bahut logo ka aehi dua hai aap se kaise baat kare . Bhagwan ke liye iss Chhota Bhai ki baat rakhna please. Bhaya Mera 1500000 luksan hua may abhi chor nka jaisa baitha hu Ghar pe . Bahut badi umeed hai aap se please bhaya itna kar dijiye ek new chhanel kijiye jise aap se baat ho sakti hai please bhaya .. M/N – 9937001138 . Bhaya may odisha se hu