क्रिप्टोकरेंसी से पैसा कमाकर करोड़पति बनने का ROADMAP

जैसा की आप लोग जानते होंगे की Bitcoin सबसे पहली क्रिप्टोकरेंसी है इसलिए पुरा क्रिप्टो बाजार Bitcoin को ही फॉलो करता है

जब Bitcoin की कीमत बढती है तो बाकी सभी क्रिप्टो की कीमत भी बढती है और जब इसकी कीमत घटती है तो बाकी क्रिप्टो की कीमत भी घटना शुरु हो जाती है

Bitcoin की हर चार साल बाद Halving होती है जिसके बाद हर मिनट बाजार में नए आने वाले बिटकॉइन की मात्रा आधी हो जाती है

इसलिए जब भी Halving नजदीक आती है तो Bitcoin की कीमत बढने लगती है क्योंकी डिमांड तो बढ रही है लेकीन सप्लाई कम होती जा रही हैं

अब तक BITCOIN की तीन HALVING हो चुकी है पहली में Bitcoin ने 40,000% तो दुसरी में 6300% तो वही तीसरी में 1980% का रिटर्न दिया

BITCOIN की चौथी HALVING मार्च अप्रैल 2024 में होने की संभावना है इसका मतलब BITCOINकी कीमत 2023 के मध्य से बढना शुरु हो जाएगी

BITCOIN के इतिहास के हिसाब से इसकी कीमत में ये बढोतरी HALVING के एक साल बाद तक जारी रहती है

तो इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए हमने एक निष्कर्ष निकाला है की 2023 की पहली तिमाही में क्रिप्टो मार्केट में किया गया निवेश आपको करोड़पति बना सकता है

लेकीन एक बात का ध्यान जरुर रखिएगा की कभी भी रातोंरात करोड़पति नहीं बना जा सकता इसके लिए आपको 2024-25 तक संयम बनाए रखना होगा