DOGECOIN का प्राइस 2021 में उच्चतम $0.72 तक गया था जो $1 से थोडा़ सा ही कम है।

अगर आपने आज से 3 साल पहले Dogecoin में 20,000 रुपए निवेश किए होते तो उच्चतम मुल्य के हिसाब से आपके पास 6 करोड़ रुपए होते।

अब क्रिप्टो के अगले Bull Season जो 2024 से शुरु होने की संभावना है उस समय Dogecoin अपने उच्चतम प्राइस(ATH) को पार कर सकता है।

और संभावना यहां तक है की 2025 तक Dogecoin की कीमत $2 तक पहुंच सकती है।

भविष्य में Dogecoin के कीमत में वृद्धि के पीछे एक कारण Elon Musk भी हो सकते है जो Dogecoin के सबसे बडे़ समर्थक है

Elon musk ने हाल में Twitter को खरीद लिया है। एक अनुमान के मुताबिक एलॉन मस्क Twitter पर Dogecoin को भुगतान सेवाओं के लिए इस्तेमाल कर सकते है

क्रिप्टो बाजार जानकारों के मुताबिक साल 2025 में अगस्त तक Dogecoin की कीमत 100 रुपए के आसपास तक जा सकती है

लेकीन 2025 के अंतिम महीनों में इसकी कीमत फिर से गिरना शुरु कर सकती है जो फिर से 50 रुपए के आसपास जाने की उम्मीद है।