BUSINESS LOAN
CGTMSE LOAN: इस योजना में मिलेगा बिना ब्याज ₹5 करोड़ तक का लोन । आधार कार्ड से लोन
Published
10 months agoon
By
Raju SinghCGTMSE LOAN: दोस्तों अगर आपको पैसों की जरूरत है तो सरकार एक बड़ी योजना से 5 करोड रुपए तक का लोन दे रही है जिस योजना का नाम है CGTMSE, वैसे तो देश में लोगों को कम ब्याज और बिना गारंटी से लोन देने के लिए कई योजनाएं चल रही है लेकिन ये योजना इसलिए खास है क्योंकि इससे अगर आप लोन लेते हैं तो उस लोन की 85% तक की गारंटी भारत सरकार खुद लेती है।
इस योजना से हर कोई कभी भी लोन ले सकता है और लोन भी बहुत आसान प्रक्रिया के जरिए मिल जाता है इस योजना से लोन लेकर देश में कई लोगों ने अपने सारे सपने पूरे कर दिए हैं चलिए स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया को जानते हैं।
CGTMSE योजना क्या है ?
CGTMSE एक लोन योजना है जिसका पूरा नाम सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए ऋण गारंटी निधि योजना है जो की 1 अगस्त 2000 से देश में लागू हुई थी और इस योजना में कई बैंको और लोन संस्थाओं को मंजूरी दी गई है इससे सभी महिला और पुरुषो को लोन दिया जाता है।
CGTMSE योजना का मुख्य फायदा
वित्त वर्ष 2023- 24 के केंद्रीय बजट में इस योजना को 9000 करोड़ की अतिरिक्त सहायता प्रदान की गई ताकि लोन लेने वाले लोगों को अतिरिक्त गारंटी प्रदान करके इस योजना में सुधार लाया जा सके और 1 करोड रुपए तक के लोन के लिए गारंटी शुल्क में 50% की कमी।
CGTMSE योजना का उद्देश्य
- लोन देने वाले सभी लोगों को आसानी से लोन देकर उनकी मदद करना।
- लोन देने वाली संस्थाओं के माध्यम से ऋण दिलाकर उन्हें आगे बढ़ना।
- गांव और शहरों मे बिजनेस मॉडल को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर पैदा करना
- दिए गए लोन पर सरकार द्वारा सब्सिडी ( छूट) देकर भी मदद करना।
- बैंको को छोटे और ज्यादा छोटे व्यवसाय पर ध्यान देना।
CGTMSE योजना की पात्रता
- MSMED अधिनियम, 2006 के अनुसार सेवा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी गतिविधियां ।
- छोटे सड़क परिवहन ऑपरेटर भी योजना के तहत ऋण लेने के लिए पात्र है ।
- पहले से अगर आपने कोई भी लोन लिया है और वह लोन आपका बकाया नहीं है तो आप पात्र हैं ।
- अगर आपके पास में योजना से जुड़े सभी दस्तावेज है और आप योजना के सभी जरूरी नियम और शर्तों को मानते हैं तो आप भी लोन लेने के लिए पात्र है।
CGTMSE योजना के बारे में
लोन राशि | ₹5 करोड़ अधिकतम |
सब्सिडी | लगभग 25% की |
ब्याज दर | अलग अलग बैंको या लोन संस्थाओं के हिसाब से |
प्रोसोसिंग फीस | लोन अमाउंट का 0.75% से 1.5% |
लोन प्रोसेस का समय | 24 घंटो में लोन जमा हो जाएगा |
लोन अवधि | 5 साल तक |
आवेदन के प्रकार | ऑनलाइन |
जरूरी शर्त | कोई ऋण बकाया नहीं होना चाहिए |
योजना के तहत आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- व्यवसाय निगमन या कंपनी पंजीकरण प्रमाणपत्र
- बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- बैंक खाते की रिपोर्ट
- विधिवत हस्ताक्षरित और मुहर सहित वचन- पत्र
- बैंक द्वारा मांगे जाने वाले बेसिक दस्तावेज
CGTMSE योजना से लोन कोन देगा
वैसे तो इस योजना से लोन देने के लिए भारत में कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों के साथ संस्थाओं को मंजूरी मिली है जिनमे से कुछ निम्न है।
लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन कराए और जरूरी दस्तावेज तैयार करें
- और प्रोजेक्ट रिपोर्ट और बिजनेस प्लान भी बनाएं और इसके बाद लोन के लिए आवेदन करें
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले https://subdebt.cgtmse.in/SUBDEBT/jsp/Login.jsp इस पोर्टल पर जाए
- यहां आप अपनी ईमेल आईडी डालकर पासवर्ड बनाकर लॉगिन कर ले
- बाद में आप वहा दी गई सभी जरूरी शर्तों को पूरा जाने
- और किसी भी बैंक या लोन संस्था को चुनकर उसकी आवेदन फॉर्म भर दें
- उसके बाद मांगे जाने वाले सभी जरूरी दस्तावेज भी अपलोड कर दें
- आपका फॉर्म रिव्यू में चला जाएगा 5- 7 दिन में लोन का पैसा मिल जाएगा