BUSINESS LOAN
GOVT LOAN : आधार कार्ड है तो बिना ब्याज ₹25 लाख रुपए का लोन । सरकार की नई योजनाएं
Published
11 months agoon
By
Raju SinghGOVT LOAN : दोस्तो अगर आपको लोन की जरूरत है तो सरकार की 02 ऐसी योजनाएं जिनके बारे में कोई बैंक आपको कभी नहीं बताया क्योंकि इन योजनाओं से लोन लेने पर आपको कई फायदे होंगे जैसे आपको बिना बैंक जाए लोन मिलेगा और इस लोन पर भारी सब्सिडी भी मिलेगी।
तो सरकार की इन योजनाओं का नाम है लघु उद्योग प्रोत्साहन और पीएम स्वनिधि इन दोनों योजनाओं से हर महिला पुरुष लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जो आज हम आपको इस आर्टिकल में बातने वाले है।
1. पीएम स्वनिधि योजना
दोस्तो जब देश में लॉकडाउन लगा था तब काफी लोगों के काम धंधे बंद हो चुके थे तो उन लोगों के काम धंधे को फिर से शुरू करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया था ये योजना अभी भी देश में चल रही है और अभी भी लोगों को काम धंधा शुरू करने या बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए लोन दिया जा रहा है।
पीएम स्वनिधि योजना की विशेषताए
- बिना बैंक जाए घर बैठे मोबाइल से लोन लिया जा सकता है।
- सिर्फ आधार कार्ड पर लोन मिलेगा।
- लिऐ गए लोन पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्राप्त होगी।
- लोन को समय पर वापस न चुकाने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा।
- इस योजना से डिजिटल लेनदेन करने पर 1200 रूपये का कैशबैक भी मिलेगा।
लोन राशि | तीन चरण में ( प्रथम ₹10,000, दूसरा ₹20,000, तीसरा ₹50,000 ) मिलेगा |
सब्सिडी | 7% तक |
ब्याज दर | अलग- अलग बैंको या लोन संस्थाओं के हिसाब से |
लोन अवधि | ₹10,000 ( 12 महीनो के लिए ) ₹20,000 ( 18 महीनो के लिए ) ₹50,000 ( 36 महीनो के लिए ) |
पीएम स्वनिधि योजना की पात्रता
- फेरीवाले, रेहड़ी वाले, सब्जीवाले, खिलौने वाले, ठेलेवाले, नाई, मोची, पानवाले आदि सभी छोटे विक्रेता।
- स्ट्रीट वेंडर जिनके पास में शहरी निकाय द्वारा जारी वेडिंग प्रमाण पत्र है।
- वे विक्रेता जिनकी सर्वे में पहचान की गई हो लेकिन उनको अभी भी वेडिंग प्रमाण पत्र या पहचान पत्र नहीं मिला हो तो ULB थोड़े दिनों में उनका पहचान पत्र जारी करके दे देगी।
पीएम स्वनिधि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वेडिंग प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- 5-7 महीनो का बैंक स्टेटमेंट
NOTE :- आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है अगर लिंक नहीं है तो आप जल्दी से करवा सकते हैं वरना आपको इस योजना से लोन नहीं मिलेगा।
योजना से अभी तक लोन का डेटा
पीएम स्वनिधि आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ApplyLoRCumLoan/ApplyLoRCumLoan इस वेबसाइट पर जाना है।
- वहां आपको LOR CUM LOAN के ऑप्शन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर स्त्यापित कर देना है।
- उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड डिटेल और फिर से ओटीपी डालकर आधार कार्ड को भी सत्यापित कर देना है
- और आपके सामने ULB फॉर्म ओपन हो जाएगा वहां आपको अपनी बेसिक जानकारी डालकर उसे आपको पूरा भर के सबमिट कर देना है।
- जो भी शर्ते हैं उसे मानकर फॉर्म को सबमिट करने के बाद फार्म की जांच होगी और 5- 7 दिन बाद में आपको लोन का पैसा मिल जाएगा।
2. लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना
ये सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी लोन योजना है जिससे बेरोजगार युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए या बिज़नेस को बढ़ाने के लिए 25 लाख रुपए से 05 करोड रुपए का लोन सरकार खुद देती है इस लोन पर आपको अच्छी खासी सब्सिडी भी मिलेगी यह लोन लेना अभी बहुत आसान है चलिए जानते हैं।
लोन राशि | ₹25 लाख से 05 करोड़ |
सब्सिडी | 7 % |
ब्याज दर | ₹25 लाख पर 8% व ₹5 करोड़ पर 6% |
लोन अवधि | 5 साल के लिए |
आवेदन के प्रकार | ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे |
आवेदन के लिए पात्रता की शर्तें
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी जरूरी है।
- संस्थागत आवेदक ( स्वयं सहायता/समूह सोसाइटी/भागीदारी फार्म/ एल.एल.पी.फार्म/कम्पनी ) भी पात्र है
- और आवेदक का राज्य राजस्थान होना जरूरी है।
- ऐसे आवेदक जिनके परिवार में किसी भी सदस्य द्वारा भारत सरकार अथवा राज्य सरकार की किसी भी योजना में विगत 5 वर्ष में पूंजीगत अनुदान अथवा ब्याज अनुदान ना लिया गया हो।
- अथवा ऐसे आवेदक जिनके परिवार में कोई भी सदस्य किसी वित्तीय संस्थान या बैंक का डिफॉल्टर या दोषी ना हो।
लोन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शिक्षा योग्यता मार्कशीट
- प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले sso.rajsthan.gov.in वेबसाइट पर जाना है।
- वहां आपको आवेदन पत्र भर के सबमिट कर देना।
- बाद में मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं।
- योजना से जुड़ी सभी शर्तें और नियमों को आपको मानना होगा।
- कुछ कार्य दिवस में आपको लोन का अमाउंट मिल जाएगा।