Connect with us

BUSINESS LOAN

PM MUDRA LOAN APPLY: इस योजना से लोन लो आपकी गारंटी सरकार देगी

Published

on

ezgif.com webp maker 28

PM MUDRA LOAN: देखिए दोस्तो अगर आपको लोन की जरूरत है तो आप मोदी सरकार की इस योजना के बारे में जान लो बैंक वाले हाथ जोड़कर आपको लोन के पैसे देंगे सरकार की इस योजना का नाम है पीएम मुद्रा लोन योजना इससे अलग-अलग प्रकार के कई लोन मिलते हैं और लोन पर सब्सिडी भी मिलती है।

अगर आप इस योजना के कुछ नियम मानकर आवेदन कर लेते हो तो हाथो- हाथ लोन मिल जाएगा और साथ ही अगर इस लोन पर कोई भी गारंटी मांगता है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं कैसे करनी है आज हम इस आर्टिकल में सब कुछ जानेंगे।

पीएम मुद्रा लोन योजना

देश में बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम मुद्र लोन योजना (PM Mudra Loan Scheme) को शुरू किया है इस योजना से करीबन 10 लाख रुपए का लोन बिना गारंटी के मिल जाता है लोन तीन अलग अलग प्रकार से मिलेगा जैसे –

  • शिशु : 10 हजार से 50 हजार रूपये तक
  • किशोर : 50 हजार से 5 लाख रूपये तक
  • तरुण : 5 लाख से 10 लाख रूपये तक
लोन राशि₹10 लाख तक
सब्सिडीऋण के हिसाब से
ब्याज दरअलग अलग बैंको के अनुसार से पर लगभग MCLR+0.40% से MCLR+1.65% के बीच
लोन अवधि5 साल के लिए
लोन प्रोसेंसिंग फीस कोई फीस नहीं लगेगी
आवेदन के प्रकारऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो

पीएम मुद्रा योजना का उद्देश्य

  1. योजना से देश में इनोवेशन को बढ़ावा देना।
  2. यह योजना सरकार द्वारा शुरू किए गए “मेक इन इंडिया” अभियान का भी एक हिस्सा है।
  3. इन्वेस्टमेंट को भी सुगम बनाना।
  4. देश में सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना।
  5. स्किल डेवलपमेंट को बेहतर बनाना।

पीएम मुद्रा लोन की योग्यता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • अप्लाई करने वाले व्यक्ति के पास योजना से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
  • जिस भी कारोबार के लिए मुद्रा लोन लेना हो वह कॉर्पोरेट संस्था नहीं होनी चाहिए।
  • कारोबार का कोई भी बिजनेस प्लान तैयार होना चाहिए।
  • आवेदक के पास अपना बैंक अकाउंट भी होना चाहिए।

मुद्रा लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. पता प्रमाण पत्र: आधार कार्ड, पासपोर्ट, उपयोगिता बिल, मतदाता पहचान पत्र।
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. 6 महीनो का बैंक स्टेटमेंट
  4. इनकम टैक्स रिटर्न
  5. बिजनेस की जानकारी

NOTE: लोन लेने के लिए दस्तावेज अलग-अलग बैंकों के चेंज हो सकते हैं।

पीएम मुद्रा योजना का डेटा

ezgif.com webp maker 27

मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  • योजना से लोन के लिए सबसे पहले आपको इस https://www.mudra.org.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • अब होम पेज पर आपको मुद्रा लोन के प्रकार दिखाई देंगे शिशु, किशोर, तरुण आपको जिस भी लोन चाहिए उसे पर क्लिक करना है।
  • वहां आपके लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म को भर के सबमिट करना है।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

चरण 1: मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके उसमे अपनी बेसिक जानकारी भरनी है।

चरण 2: उसके बाद में भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक (जो मुद्रा लोन देती है) में जमा करवाना है।

चरण 3: योजना से जुड़े बैंक जो भी दस्तावेज मांगती है वह आपको वहां देने हैं और बैंक की सारी प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा करना है आपका लोन पास हो जाएगा।

मुद्रा योजना की शिकायत

अगर आपका कोई भी बिजनेस प्लान तैयार है और मुद्रा योजना के तहत मंजूरी मिली हुई बैंक लोन देने से मना करती है तो आप टोल फ्री नंबरों के माध्यम से इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।

  • नेशनल : 1800 180 1111 और 1800 11 0001.

अलग-अलग राज्यों के टोल फ्री नंबर आपको इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement