Connect with us

Crypto News

15 क्रिप्टो भविष्यवाणियाँ 2024 | VanEck Gives 15 Crypto Predictions For 2024

Published

on

crypto prediction for 2024

Crypto Prediction 2024: साल 2024 शुरु होने ही वाला है और ऐसे में अब कई बड़ी बड़ी कंपनियां, फंड हाउसेज और असेट मैनेजर क्रिप्टो मार्केट को लेकर भविष्यवाणियॉं करेंगे. इसी बीच VanEck जो एक वैश्विक निवेश प्रबंधक है ने क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के लिए 15 भविष्यवाणियॉं जारी की है. जिनके कुछ खास अंश आज हम विस्तार से जानेंगे.

VanEck की 15 क्रिप्टो भविष्यवाणियॉं 2024

VanEck एक वैश्विक निवेश प्रबंधक है जिसके दुनिया भर में कार्यालय स्थित है. जिसने 7 दिसंबर 2023 को अपनी वेबसाइट पर एक रिसर्च पेपर पोस्ट किया है जिसमें क्रिप्टो के लिए 15 भविष्यवाणियों की लिस्ट जारी की है. जब कोई इतना बड़ी इकाई कोई भविष्यवाणी (Prediction) जारी करती है तो उसके पीछे उनकी टीम की कठोर रिसर्च की हुई होती है.

US रिसेसन में जाएगा और बिटकॉइन ETF आएगा

VanEck ने पहली भविष्यवाणी में बताया है की अमेरिका में 2024 में रिसेसन आ सकता है लेकीन साथ ही बिटकॉइन इटीएफ के अप्रुव होने के भी 100% चांस बताए है. इसके अलावा BTC ETF आते ही कुछ दिनों में बिटकॉइन में $310 मिलीयन और अगले तीन महीनों में $750 मिलीयन फंड आ सकता है.

बिटकॉइन 2024 के अंतिम तक $100K जाएगा

VanEck के अनुसार बिटकॉइन 2024 के चौथी तिमाही में $100K डॉलर का नया उच्चतम स्तर (ATH) बनाएगा. जिसके पिछे Bitcoin ETF का बड़ा हाथ रहने वाला है.

Binance नंबर 1 की पॉजिशन खो देगा

2024 के अंत तक क्रिप्टो मार्केट का नंबर 1 एक्सचेंज Spot Trading में अपनी पहले नंबर की पॉजिशन को खो देगा. जिसकी जगह Coinbase, okx, Bybit ले सकते है. हालांकी Future Trading के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकी हाल ही में Binance के CEO को मनी लॉड्रींग में दोषी पाया गया है जिसके बाद एक्सपर्ट का मानना है की अब बाइनेंस पर और भी कानुन कार्यवाही हो सकती है.

बाकी भविष्यवाणियां संक्षेप में:-

  • इथेरियम (ETH) का मार्केट केप 2024 तक बिटकॉइन के मार्केट केप को पार नहीं कर पाएगा.
  • इथेरियम के कुछ लेयर2 (L2) मार्टेक का ज्यादातर वॉल्युम या TVL कैप्चर कर लेंगे.
  • NFT की एक्टिविटी फिर से अपने उच्चतम स्तर (ATH) पर आ जाएगी.
  • Stablecoin की मार्केट केप 200 बिलीयन डॉलर के पार कर जाएगा, और USDC, USDT को पार कर जाएगा.
  • डिसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज (DEX) का वॉल्युम सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज (CEX) के वॉल्युम से ज्यादा होगा.
  • Remittance में नए प्लेयर आएंगे जिससे बिटकॉइन को हॉल्ड करने पर यील्ड मिलना शुरु होगा.
  • Crypto में कुछ ऐसे Blockchain Game आएंगे जिनमें किसी गेम में रोजाना 1 मिलीयन यूजर्स तक एक्टिव हो सकते है.
  • DEFI के TVL में सोलाना (SOL) इथेरियम को पछाड़ देगा. साथ ही सोलाना तिसरी बड़ी ब्लॉकचैन बन जाएगा.
  • Depin Network में 2024 में सबसे ज्यादा Adoption देखने को मिलेगी, जैसे Hivemapper.
  • आने वाले समय में डिसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज (DEX) पर भी KYC का ऑप्शन देखने को मिलेगा.

हालांकी VanEck की ये क्रिप्टो भविष्यवाणी काफी सहज लगती है क्योंकि यहां जो भी Prediction की गई है वो होती हुइ भी दिखाई दे रही है.

Disclaimer: क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन में जोखिम निहीत है. Cryptopur प्लेटफॉर्म निवेश करने की सलाह नहीं देता है. किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहाकार से राय जरुर लें!

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement